हरियाणा : सीएम मनोहर खट्टर का बड़ा बयान, एमएसपी खत्म हुई तो राजनीति करना छोड़ दूंगा

0
बरोदा उपचुनाव की दहलीज पर खड़ी हरियाणा की राजनीति में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है। बरोदा के कथूरा गांव की पहली जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) खत्म होगी तो राजनीति करना छोड़ दूंगा।
 एमएसपी रहेगी, कांग्रेसी झूठा प्रचार कर रहे हैं। जब हमारी सरकार ने धारा 370 हटाने की बात की तो कांग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खून खराबा होगा। घाटी का माहौल बिगड़ जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। केंद्र सरकार ने नागरिकता कानून बनाने के लिए सीएए का क्रियान्वयन शुरू किया तो शाहीन बाग में धरना दिलवा दिया, उसमें भी कुछ नहीं हुआ।

पाकिस्तान के बालाकोट में धमाका हुआ तब भी विपक्ष चिल्लाया लेकिन हमने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, अन्यथा विपक्ष यह कहता रहता था कि पाक के पास परमाणु बम है। ऐसे ही विपक्ष अब एमएसपी के मामले में किसानों को भ्रमित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर बरोदा की जनता के सामने हमने पहलवान को खड़ा किया है। योगेश्वर दत्त कोई आम पहलवान नहीं हैं, पूरे विश्व में योगेश्वर ने हरियाणा का नाम रोशन किया है।

योगेश्वर को जिताकर यहां की जनता चंडीगढ़ भेजेगी तो योगेश्वर की गाड़ी पर मंत्री की झंडी लगनी तय है। हलके के लोगों का कोई काम नहीं रुकेगा। अपने विधायक के माध्यम से कोई भी विकास का काम लेकर वे चंडीगढ़ आ सकते हैं। मेरे दरवाजे बरोदा की जनता के लिए हमेशा खुले हैं।

मनोहर लाल ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि यहां से कांग्रेस के पूर्व विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का निधन हो चुका है लेकिन जब तक बरोदा की जनता अपना विधायक नहीं चुन लेती तब तक मैं स्वयं यहां की जनता का विधायक हूं।
सरकार ने पिछले चार माह में करीब 165 करोड़ रुपये के विकास कार्य बरोदा में करवाए हैं। आने वाले समय में विकास के और काम भी करवाए जाएंगे। कुछ राशि आचार संहिता के चक्कर में रुक गई। इन रुके हुए विकास कार्यों को भी करवाया जाएगा।
जो करना नहीं होता वह हम कहते भी नहीं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जो काम हमें करना नहीं होगा उसका झूठा वादा हम जनता के सामने करेंगे भी नहीं। भाजपा सरकार के छह साल के शासनकाल में प्रदेश की जनता को यह बात समझ में आ गई है।
हमने बरोदा हलके में आईएमटी का वादा किया है तो इसे पूरा करके ही दम लेंगे। एक्सप्रेस वे के नक्शे पर बरोदा को जुड़वाएंगे, तभी बरोदा का विकास होगा। चावल की मिल लगेगी तो चावल उत्पादक किसानों को भी फायदा होगा। इसके अलावा भी बरोदा के लोगों को अब पता चलेगा कि विकास किसको कहते हैं।
मजबूत फेफड़े वालों की मिट्टी बरोदा 
बरोदा के लोगों के मजबूत फेफड़े हैं। यहां की मिट्टी ही ऐसी है कि जहां पहलवान जन्म लेते हैं। इसी वजह से यहां से पहलवान को उतारा है। प्रत्याशी और भी बहुत थे लेकिन हमने योगेश्वर दत्त को चुना। हमने योगेश्वर को यहां आपके सामने लाकर खड़ा कर दिया है, अब आगे की जिम्मेदारी आपकी है। योगेश्वर दत्त को चंडीगढ़ तक पहुंचाना है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More