अब CBI के उप कानूनी सलाहकार पे फर्जीवाड़े में एफआईआर दर्ज
आरोप-प्रत्यारोप के कारण विवादों में फंसी सीबीआई की परेशानी बढ़ती जा रही है। सीबीआई ने मंगलवार को अपनी ही उप कानूनी सलाहकार (डीएलए) बीना रायजादा के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
रायजादा पर अपने से वरिष्ठ अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर अपनी झूठी वार्षिक परफॉर्मेंस एप्रजेल रिपोर्ट तैयार करते हुए प्रोन्नति पाने का आरोप है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा-4 में तैनात रायजादा इस समय व्यापम घोटाले जैसे अहम मामले की जांच से जुड़ी हुई हैं।
जिनके साथ इन्हीं तीनों सालों के तीन मूल्यांकन पत्र भी लगाए गए थे। इन मूल्यांकन पत्रों पर डीआईजी/एचओबी, सीबीआई, एसीबी पटना वीके सिंह के हस्ताक्षर थे।
बता दें कि अभियोजन निदेशक एजेंसी का मुख्य विधि अधिकारी होता है। मई, 2014 में पटना में वरिष्ठ लोक अभियोजक के पद पर तैनात होने वाली रायजादा के काम को तीनों ही एप्रेजल रिपोर्ट में बेहद बेहतरीन बताया गया था।