आरएलएसपी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा,”ये एक साल के भीतर आरएलएसपी के नेता की हत्या का चौथा मामला है। बिहार में कानून और व्यवस्था खत्म हो चुकी है।
मुझे आश्चर्य है कि ये किस प्रकार का सुशासन है?” केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बाद में ट्वीट करते हुए कहा,” घटना पर घटना, फिर घटना, घटनाओं का सिलसिला, हर-तरफ, हर-पहर, चुन-चुन कर हत्या ……! फिर भी सुशासन? शायद उन्होंने बदल दी है #बिहार में सुशासन की परिभाषा…..!”
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता और बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज ब्लॉक के प्रमुख अमित भूषण वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये हत्या मंगलवार (13 नवंबर, 2018) की देर रात हुई।
#पटना, पालीगंज के #रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष श्री #अमित_भूषण_वर्मा की गोली मारकर हुई निर्मम हत्या की खबर सुनते ही पहुंचे @UpendraRLSP। परिजनों से मिलकर हुए भावुक। आमजनों में भय और सरकार के विरुद्ध बहुत आक्रोश ।#RLSPforJustice pic.twitter.com/No3ylTY4yy
— RLSP Bihar (@BiharRLSP) November 14, 2018
घटना के वक्त अमित भूषण इलाके के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। ये एक साल से भी कम वक्त में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के किसी नेता की हत्या का चौथा मामला है।
पुलिस के मुताबिक, ये वाकया उस वक्त हुआ है जब वर्मा एक स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। ये कार्यक्रम खीरीमोड़ पुलिस स्टेशन के पास आयोजित किया गया था।
जैसे ही अमित भूषण मंच पर भाषण देने के लिए आए। कुछ बंदूकधारियों ने करीब से उन पर गोलियों की बौछार कर दी। अमित भूषण को चार गोलियां लगीं और वह मंच पर ही गिर पड़े।
स्थानीय थाना प्रभारी घटना के वक्त अमित भूषण वर्मा के पीछे ही खड़े थे। उन्होंने भी छिपकर गोलियों से अपनी जान बचाई। घटना के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी,
सत्ता के तोड़-जोड़ से थोड़ा समय निकालिए, अभियान चलवाकर अपराधियों पर त्वरित कारवाई कर सजा दिलवाइये। आपके तथाकथित सुशासन में हत्या हो रहे जनसेवकों के इन रोते बिलखते विधवा, बच्चें और परिजनों के साथ न्याय कीजिए…!
आखिर हत्याएं कब तक होती रहेगी ? pic.twitter.com/6kNE53lKb0
— RLSP Bihar (@BiharRLSP) November 14, 2018