अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में ये भारत की ऊंची छलांग है। इस उपग्रह के लांच का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने साझा किया है। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार (14 नवंबर) को बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान गाजा को देखते हुए तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की थी।
ऐसे में माना जा रहा था कि उपग्रह का लांच टाला भी जा सकता है लेकिन मौसम साफ होने का संकेत मिलने पर वैज्ञानिकों ने इस उपग्रह को लांच करने का फैसला किया। बता दें कि उपग्रह GSAT- 29 को जीएसएलवी-एमके-3 डी-2 रॉकेट से लांच किया गया है। इस रॉकेट की भारवहन क्षमता 4 टन है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 14 नवंबर को तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से संचार उपग्रह GSAT- 29 को लॉन्च कर दिया।
#WATCH: Indian Space Research Organisation (ISRO) launches GSLV-MK-III D2 carrying GSAT-29 satellite from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota. #AndhraPradesh pic.twitter.com/7572xEzTq2
— ANI (@ANI) November 14, 2018