महोबा : एसपी की अपील, यातायात नियमों का पालन करे नागरिक, यातायात माह का किया शुभारम्भ

शहर में निकाली गयी बाईक रैली, करेगी जागरूक

0
महोबा 1 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा परमानन्द तिराहे पर “यातयात माह” नवम्बर का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात के नियमो को बताया गया तथा जनपदवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की विशेष अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम द्वारा लोगो से हेलमेट पहनकर व शराब न पीकर वाहन चलाने को कहा गया ।
सीओ सिटी कालू सिंह, सीओ चरखारी राजकुमार पाण्डेय द्वारा जनता से चार पहिया वाहनो चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं ओवर स्पीड में वाहन निर्धारित न चलाने की अपील की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा “जागरुकता अभियान” के तहत बाईक रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी एवं लोगो को यातायात के नियमो के प्रति जागरुक करेगी। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह, एमटीओ ललित नारायण दुबे, प्रभारी यातायात उ0नि0 अरविन्द कुमार मिश्र मय टीम एवं सामाजिक कार्यकर्ता, शिवकुमार गोस्वामी, दाऊ तिवारी, रामजी, ट्रक/बस यूनियन के अल्ताफ हुसैन, न्याज मोहम्मद, प्रधानाचार्य सरगम खरे, नगर के संभ्रान्त लोग उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More