ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अंबेडकर नगर का 25 वां जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन

0
आलापुर (अम्बेडकर नगर) ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन जनपद अम्बेडकर नगर का 25वां एक दिवसीय जिला सम्मेलन भव्य तरीक़े से रफीगंज में जीपीएलडी पब्लिक स्कूल रफीगंज स्कूल के प्रांगण में मुख्य अतिथि समाज सेवी, धर्मबीर सिंह वग्गा, विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष कटका विजय प्रकाश तिवारी, समाज सेवी मोहम्मद शरफराज, प्रबंधक दीपनरायन मिश्र की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शरीफ मसूदी ने किया जबकि शानदार संचालन जलालपुर तहसील अध्यक्ष नियाज तौहीद सिद्दीकी ने किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर मालार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ततपश्चात आलापुर तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह , वरिष्ठ पत्रकार लालमणि गोंड़, घनश्याम भारती, अनिल कुमार यादव,वीरेंद्र सकेती,दुष्यंत यादव, हरीराम तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
माल्यार्पण एवं स्वागत के बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पत्रकारों को समाज का आईना बताते हुए हर सम्भव सहयोग करने की बात कही । जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों के हित एवं उनके सम्मान के लिये किसी भी तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार रहने की बात कही ।
सम्मेलन में रामचन्द्र मौर्य संपादक ,कृष्णचन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चन्द्र पाण्डेय डॉक्टर मोहम्मद अनवर, विकास तिवारी, अमन सिंह, पंकज कुमार, संजय कुमार, गुलशन कुमार शिवकुमार गुप्ता आलोक पाठक, संगीत वादक मुकेश प्रजापति आदि पत्रकार मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष शरीफ मसूदी और जिलाउपाध्यक्ष हरीराम तिवारी ने सभी पत्रकार वन्धुओ को संगठित होकर निष्ठा पूर्वक संगठन के नियमों का पालन कर देश व समाज को अपना योगदान देने का आह्वान किया।
रिपोर्ट राष्ट्रीय जजमेंट जिला सवांदाता संजय कुमार साथ कैमरा मैन गुलशन कुमार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More