हिन्दू बच्ची निकिता को न्याय दिलाने के लिए नारायणी सेना की महिलाओं ने निकाली रैली

0
जबलपुर|आज शाम 5 बजे सदर चौपाटी से हिन्दू धर्मसेना सनातनी महिला सभा ,नारायणी सेना के तत्वाधान में हरियाणा के बल्लभगढ़ में हिन्दू बच्ची निकिता की कुछ मुस्लिम जिहादियों ने जो कि उसे धर्मपरिवर्तन करने कर निक़ाह करने के लिए दबाब डाल रहे थे उस बच्ची के इन्कार करने पर पिछले दिनों गोली मार कर हत्या कर दी थी इस लवजिहाद की घटना को लेकर पूरे भारत के हिन्दू समाज आक्रोशित हैं इसी घटना के आक्रोश में सदर चौपाटी से एक आक्रोश रैली निकाली,यह रैली जिसमे भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मातृ शक्ति भी मौजूद रही यह रैली सदर गणेश चौक में माता महाकाली के मंदिर के सामने पहुच कर सम्पन्न हुई
इस रैली में सभी लोग लवजिहाद व कट्टर इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ व भारत माता की जय के साथ लव जिहादियों को फांसी दो ,निकिता को इंसाफ दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे बाद में रैली के बाद सभी लोगो ने चौराहे पर दीप प्रज्ज्वलित कर एक शोक सभा का आयोजन किया जिसे हिन्दू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,नारायणी सेना के संयोजक सीताराम सेन,सनातनी महिला वाहिनी की प्रदेश प्रवक्ता लता ठाकुर ,ad अरविंद दुबे,ad आशीष प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि आजकल पूरे भारत वर्ष में इस्लामिक षडयंत्र के तहत लवजिहाद के माध्यम से भारत की लाखों हिन्दू युवतियों को झूठे प्रेमजाल में फंसा कर भगा लेजा कर मुस्लिम बनाया जा रहा हैं
हम लोग को हरियाणा की लवजिहाद में हुई निकिता बहिन की क्रूरतम घटना से सबक लेकर जागरूक होना चाहिए सभा के अंत मे 2 मिनिट का मौन धारण कर मृतक निकिता की आत्मा की शांति की प्रार्थना की इस कार्यक्रम में भागचन्द पटेल,जागेश राव, मुन्ना अवस्थी,नीरज राजपूत ,अविनास सुखदान,मिंटू कुरील कोमल सिंह,विकास बावरिया,अमित पासवान,निशांत शर्मा,हीरा राय समेत कुमुद मोराब, मनीषा पटेल,रेखा अहिरवार,सुनन्दा केसरवानी उपस्थित रही

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More