बिहार में चुनाव को देखते हुए यूपी और बिहार की पुलिस हुई चौकन्नी

0
  • गुठनी प्रखण्ड के 142 केन्द्र पर मतदाता करेंगे आज मतदान
  • नियंत्रण कक्ष स्थापित
  • 15 वेब कास्टिंग मतदान केंद्र बनाये गये
  • एक महिला संचालित और एक आदर्श मतदान केंद्र बना
  • बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता की मदद करेंगे स्काउट गाइड
विधानसभा चुनाव को लेकर गुठनी प्रखण्ड के कुल 98 हजार 668 मतदाता प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 77 भवनो पर बने 142 मतदान केंद्रो पर मतदान कर चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैशला करेंगें। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देशन में सारी तैयारी पूरी कर ली है तथा प्रखण्ड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापित कर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। प्रखण्ड कार्यालय के कक्ष में स्थापित नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 7462890102 बीडीओ ने सार्वजनिक किया है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी है राजेश कुमार जिनका मोबाइल नंबर 9801205510 है।
प्रखण्ड क्षेत्र में मूल मतदान केंद्र संख्या 100 तथा सहायक मतदान केंद्र संख्या 42 है। सभी 142 मतदान केंद्रों को पंचायतवार 12 सेक्टरों में विभाजित कर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गुठनी में भेद्य मतदान केंद्रों की संख्या 72 है जहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है। भवन के आभाव मे दो जगहों पर चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें मतदान केंद्र संख्या 35 लोहिया भवन चौभरिया व 61 राजकीय प्राथमिक विद्यालय टड़वा खुर्द शामिल है। गुठनी मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका ईंटर कालेज पर मतदान केंद्र संख्या 75 को मॉडल बूथ बनाया गया है वही आदर्श मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 77 दक्षिण भाग को महिला संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है।
तीन भवनो के 15 मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग
गुठनी प्रखण्ड क्षेत्र के भिन्न भिन्न तीन भवनो के कुल 15 मतदान केंद्रों से मतदान की वेबकास्टिंग होगी जो सीधे चुनाव आयोग के वेबसाइट से प्रसारित होगा। मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाते 15 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा गया है। जिन केंद्रों से वेबकास्टिंग होगी उनमें राजकीय मध्य विद्यालय चिताखाल स्थित मतदान केंद्र संख्या 48, 48 क, 49 व 49 क, प्रोजेक्ट बालिका इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र संख्या 72, 73, 73 क, 74 व 75 वही आदर्श मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 77, 77 क, 78, 78 क, 79 व 79 क शामिल है।
report-मुकतेशवर दूबे,देवरिया
देवरिया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More