उपचुनाव 2020 : हुई फायरिंग और 2 बाइक में लगाई आग, भिंड-मुरैना सीमा सील

आज 3 नवंबर (3 November) को आज दोपहर में जौरी गांव में नकाबपोश बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। बदमाश यही नही रुके और सरेआम कट्टों को लहराते हुए दो बाइकों को आग लगा दी। घटना सी.सी .टी.वी कैमरे में कैद हो गई है।

0
मुरैना, (राष्ट्रीय जजंमेंट ब्यूरो मध्य प्रदेश)मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव की जारी वोटिंग के बीच जगह जगह गोलाबारी और विवाद की खबरें सामने आ रही है। खास करके मुरैना जिले
की सुमावली विधानसभा में फिर फायरिंग हुई है। जतावर और पिपरा गांव के बाद जौरी गांव में नकाबपोश बाइक सवार द्वारा फायरिंग की गई।अब तक इलाके में 4 से 5 जगहों पर फायरिंग की खबरें सामने आ चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज 3 नवंबरको आज दोपहर में जौरी गांव में नकाबपोश बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। बदमाश यही नही रुके और सरेआम कट्टों को लहराते हुए दो बाइकों को आग लगा दी। घटना सी.सी .टी.वी कैमरे में कैद हो गई है।इसके बाद मतदान केंद्र में हंगामा करने लगे और पर्ची फाड़कर मतदाताओं को धमकाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और मोर्चा संभाला ।खबर है कि बवाल के बाद प्रशासन ने भिंड-मुरैना की सीमाओं को सील कर दिया है और सिर्फ
आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है।मुरैना विधानसभा क्षेत्र में बसपा समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं पर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में बसपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।
दरअसल, आज सुबह सुमावली विधानसभा क्षेत्र के जतावर में वोटिंग के दौरान प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच करने फायरिंग हो गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसके बाद इन बूथों पर पोलिंग रोक दी गई थी। हालांकि थोडी देर बाद भारी पुलिस बल के बीच दोबारा वोटिंग शुरु कराई गई लेकिन फिर पिपरा पुरा गांव में बूथ पर कब्जा कर जबरन वोट डाले गए। जिसके बाद कुशवाह समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी एंदल सिंह कंसाना के समर्थक ने मतदाता की पर्ची फाड़ कर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद मौके पर एसपी और कलेक्टर पहुंचे ।
वहीं दूसरी तरफ दबंगों द्वारा पिपरी पुरा के लोगों को मतदान से रोके जाने के बाद कुशवाहा समाज के लोगों ने सुमावली थाने का घेराव कर दिया, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।कुछ जगह से असामाजिक तत्वों के द्वारा हवाई फायरिंग करने की घटना सामने आई थी, उन सभी घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर से मतदान शुरू कराया है, कहीं पर भी मतदान वजह से प्रभावित नहीं हुआ है और जिन लोगों ने भी फायरिंग की है उन को चिन्हित करने का काम लगातार किया जा रहा है।
अनुराग सुजानिया, एसपी, मुरैना
रिपोर्ट –  पूजा खोदाणी – November 3, 2020

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More