पनवाङी/महोबा
कस्बा पनवाङी के राठ रोड स्थित पावर हाउस के पास एक नव विवाहिता युवती ने फांसी के फंदे पर झूल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
कस्बा के पावर हाउस स्थित घर पर नव विवाहिता युवती विमलेश कुमारी पत्नी जयहिंद उम्र लगभग 21ने गले में फांसी लगाकर जान दे दी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पी एम को भेजा।
मृतका विमलेश कुमारी के भाई वासुदेव अहिरवार ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से पनवाङी निवासी जयहिंद पुत्र आत्माराम के साथ 27 जून को हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद विमलेश कुमारी परेशान सी रहती थी अभी 3 दिन पहले वो अपने गांव सुगिरा थाना कुलपहाड़ से पनवाङी गई थी कि जाने के तीन दिन बाद ही उसके ससुराल वालों ने विमलेश कुमारी को मारकर फांसी पर लटका दिया
और आत्महत्या बताया लेकिन मृतका विमलेश कुमारी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति जयहिंद ससुर आत्माराम व सास अज्ञात के खिलाफ धारा 498,304बी आई पी सी व 3/4 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट