जिले में भूसा का हो रहा अवैध परिवहन प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

0
कटनी रीठी। किसानों की फसल आवारा मवेशियों से चौपट हो रही है जिससे किसान अच्छे खासे परेशान नजर आ रहे हैं किसानों की फसलों को लेकर शासन प्रशासन सजग नहीं दिख रहा है जिससे आवारा मवेशी फसलों को चट कर रहे हैं बरसात के मौसम में जब तक हरियाली थी तब तक आवारा मवेशी खाली जमीन एवं जंगलों के किनारे चरते नजर आते थे लेकिन अब वही मवेशी किसानों के सर दर्द बने हुए हैं झुंड का झुंड मवेशियों के किसानों की फसल चट कर रहे हैं एवं फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे आवारा मवेशी को लेकर किसानों में आक्रोश है
तो वही दूसरी तरफ आवारा मवेशियों के लिए सरकार द्वारा गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है|  लेकिन वह निर्माण कब होगा पता नहीं जब तक किसानों की फसल चौपट हो जाएगी|  अगर वही आवारा मवेशी के लिए भोजन पानी की व्यवस्था हो जाए तो तो मवेशियों से किसानों की फसलों को बचाया जा सकता है | लेकिन यह दूर की बात है
बिलहरी रीठी देवगांव हरदुआ देवरी बड़ागांव सुगवा वसुधा बडखेरा बहोरीबंद सलैया बड़गांव बाकल खोहरी बीरूहली पोडी तिलगवा सहित कई किसानों ने बताया कि आवारा मवेशी फसल चट कर रहे हैं जब से काजी हाउस बंद हुए हैं तब से किसानों में डर बंद हो गया है नहीं पहले किसान डरता था कि काजी होश में पैसे लगेंगे एवं अपने मवेशी नहीं छोड़ते थे अब वही मवेशी किसानों के जी का जंजाल बने हैं उनको भोजन पानी नहीं मिलता इसलिए यह समस्या कोई है कई बार किसानों ने लिखित आवेदन देकर आवारा मवेशियों से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है लेकिन नतीजा सिफर ही रहा जिससे किसान पीड़ा का दंश झेल रहा है
जिले में भूसे का अवैध परिवहन चालू है लेकिन शासन प्रशासन कोई लगाम नहीं लगा रहा है जबकि नियमानुसार यह है अपराध की श्रेणी में आता है कि एक दूसरे से दूसरे जिले में भूसा नहीं ले जाया जा सकता अगर मवेशियों को व्यवस्था की जाए तो मवेशियों को काफी राहत मिलेगी वहीं भूसा जो बाहर जाता है वह है स्थानी मवेशियों के काम आएगा जिससे आवारा मवेशियों से भी किसानों के लिए निजात मिलेगी
जो किसानों के लिए सरदर्द बने हुए हैं कई जगह आवारा मवेशियों के चलते फसलें चर चुकी हैं एवं कई किसान जंगल से लगी खेती नहीं कर रहे हैं इससे भारी समस्या किसानों में पैदा हो गई है कई किसानों ने बताया कि हम लोग छोटे कृषक हैं अपना बाड़ा नहीं बनवा सकते अगर यूं ही चलता रहा तो कई कृषक खेती करना छोड़ देंगे अब देखना यह होगा कि आवारा मवेशियों के लिए एवं भूसे के परिवहन को लेकर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है
रिपोर्ट – मोहन नायक 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More