शिवांश ढाबे पर झगडा करने वाले फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

0
नरसिंगपुर।दिनांक 05.10.2020 की रात्रि लगभग 02.00 बजे थाना करेली अंतर्गत गाडरवारा मार्ग पर ग्राम बटेसरा में स्थित शिबांश ढाबा पर आरोपी प्रकाश कौरव, भूरा कौरव अपने अन्य साथियों द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर ढाबा मालिक एवं कर्मचारियों से गाली गलौच एवं झागडा करने की रिपोर्ट ढाबा संचालक मुकेश रघुवंशी द्वारा थाना करेली में की गयी जिस पर थाना करेली में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 936/2020 धारा . 294, 323, 506, 427, 329, 34 भा.द.वि. 25/27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह द्वारा अपराध की समीक्षा कर आरोपियों की गिरफ्तार हेतु एसडीओपी नरसिंहपुर कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल सिंघइ, सउनि. अर्जुन सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक पुनीत कटारे, आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक सतेन्द्र सिंह बागरी, आरक्षक रामराव पवार की विशेष टीम का गठन कर आरोपियो की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे जो चालाकी के साथ पुलिस को लगातार चकमा देकर बार-बार अपनी सकूनत बदल रहे थे।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी माध्यमों का सहारा लिया गया जिससे प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया जिनसे प्राप्त जानकारी अनुसार फारार आरोपी भूरा उर्फ सतीश कौरव पिता भरत कौरव उम्र 25 साल, प्रकाश पिता रेवाराम कौरव उम्र 30 साल को ग्राम मेहगुंवा थाना गाडरवारा एवं मुकेश पिता ओंकार शर्मा उम्र 38 साल निवासी राजेन्द्र बाबू वार्ड गाडरवारा को गाडरवारा से दिनांक 29-30.10.2020 को अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तारी सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज गया है।
प्रकरण के आरोपियों की घरपकड करने में सफलता प्राप्त करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

 

report-मोहित नेमा नरसिंहपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More