लालकुआं : वाहनों से वसूली नहीं रुकी तो मुख्यमंत्री से मिलेंगे बरेली के विधायक
लालकुआं। उत्तर प्रदेश के बिल्सी से भाजपा विधायक ने पुलिस की अवैध वसूली से आजिज आ चुके उत्तर प्रदेश के लोगों की पीड़ा को एक बार फिर से उठाया है। इस बार विधायक ने उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पुलिस की अवैध वसूली रोकने, खनन विभाग के पोर्टल पर ही वाहनों की भार क्षमता दर्ज कर ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने बरेली मंडल के विधायकों के साथ देहरादून जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिकायत करने की बात कही है।
गुरुवार को बिल्सी विधायक पंडित राधाकृष्ण शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र भेजते हुए कहा कि उत्तराखण्ड से पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोड उपखनिज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आ रहा है, जिससे करोड़ों रुपये से बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इसलिए वाहन ओवरलोडिंग पर तुरंत रोक लगाई जाये।
वहीं लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का ने भी कहा कि क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उनसे कई बार शिकायत कर चुके हैं कि लालकुआं पुलिस खनन वाहनों से अवैध वसूली कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही वह मुख्यमंत्री से वाहन स्वामियों के साथ पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के मामले में वार्ता करेंगे।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के बिल्सी के भाजपा विधायक पंडित राधाकृष्ण शर्मा और आंवला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने उत्तराखंड से खनन सामग्री लेकर आने वाले उत्तर प्रदेश के वाहन स्वामियों से लालकुआं एवं उधमसिंह नगर पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखा गया था। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है