कोरोना सैंप्लिंग को लेकर आ रही गाड़ी चालक के साथ दबंगों ने की मारपीट, दोनों पक्षों पर मामलादर्

0

विजयपुर तहसील में कल रात्रि 8:00 बजे बीरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से विजयपुर के लिए लेकर आ रही कोरोना सैंपलिंग की गाड़ी चालक के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी मिली जानकारी के अनुसार बताया है कि फरियादी लखन राव पुत्र बाबूलाल राव उम्र 43 साल निवासी वार्ड क्रमांक 6 ने बताया है कि वह बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 31 सी ए 0552 से बीरपुर हॉस्पिटल से कोरोना सैंपल लेकर विजयपुर की ओर आ रहा था तभी रेस्ट हाउस के सामने सुल्तान रावत पुत्र नरेश रावत मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से निकला तब लखन राव ने सुल्तान रावत को आराम से मोटरसाइकिल चलाने की सलाह दी

लेकिन यह सलाह सुल्तान रावत पुत्र नरेश रावत को रास ना आई और को मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी जब लखन राव के द्वारा गालियों का विरोध किया तो नरेश रावत ने उसके साथ मारपीट कर दी मारपीट यहीं नहीं रुकी तभी लखन राब का छोटा भाई इस मारपीट को रोकने अपने भाई को बचाने के लिए आया तभी वह नरेश रावत भी आ गया और पिता पुत्र व दो अन्य साथी लोगों ने रंजीत को पटक लिया और रंजीत के सर में डंडा मार दिया दूसरा डंडा सुल्तान ने रंजीत को मारा उसकी कनपटी में लगा जिससे रंजीत मौके पर ही बेहोश हो गया

और नरेश के लड़के सुल्तान रावत ने रंजीत राव के बाएं तरफ के कंधे पर दांतों से काट लिया नरेश रावत एवं उसके लड़के ने बोलेरो गाड़ी जिसमें जांच के लिए कोरॉना सैंपल थे उसके फ्रंट ग्लास एवं उसको दोनों साइड गिलासों को तोड़ दिया जब बढ़ती हुई लड़ाई मारपीट को रोकने व उन्हें बचाने के लिए प्रवेश राव एवं गौरव राव आए तो उनकी मोटरसाइकिल से तोड़फोड़ कर दी जाए जाते-जाते नरेश रावत एवं उसके पुत्र सुल्तान रावत व उसके साथियों ने रंजीत राव, लखन राव को जान से मारने की धमकी दी और कहा आइंदा दिखा तो जान से खत्म कर देंगे

लेकिन वही दूसरा पक्ष सुल्तान रावत ने पुलिस की रिपोर्ट कि मुझे अपनी बोलेरो गाड़ी से कट दी है इसका विरोध करने पर मुझे गंदी गंदी गालियां एवं जान से मारने की धमकी दी है पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर नरेश रावत व सुल्तान रावत दो अन्य लोगों पर आईपीसी धारा 323 294 506 427 के तहत मामला दर्ज किया है वहीं पुलिस द्वारा बताए अनुसार पुलिस ने लखन राव व रंजीत राव पर धारा 323 294 506 34 का मामला दर्ज कर लिया है जब

राष्ट्रीय जजमेंट के जिला संवाददाता नितेश उपाध्याय से फरियादी की बात हुई तो बताया कि

” मैं कोविड 19 की गाड़ी चला रहा हूं वीरपुर से सैंपल लेकर आ रहा था रास्ते में रेस्ट हाउस के सामने दो लड़के ओवर एक्टिंग करते हुए बाइक से निकले मैंने साइड दी रोड पर काम चल रहा है रोड पूरा कटा हुआ पड़ा है स्पीड में निकले मैंने कहा दिवाली का समय है धीरे गाड़ी चलाओ 200 मीटर की दूरी पर जाकर उन्होंने गाड़ी रोकी मेरा गलेवान पकड़कर मुझे गाड़ी से बाहर खींचा इतने में मेरा भाई रंजीत राव सेठ के यहां से हिसाब किताब करके गाड़ी से आ रहा था

उसने बीच बचाव किया तो उसे भी मारने लगे दो लड़के थे नरेश रावत का लड़का था उसके साथ एक और लड़का था उनके बाद दो तीन और आ गए मारपीट करने लगे लड़के ने अपने बाप को फोन करके बुलाया उसके बाप ने आते ही मेरी गर्दन पकड़ी एक लड़के ने मुझे पीछे से पकड़ा मुझे गाड़ी के पास पटक दिया नरेश रावत के लड़के ने मेरे भाई के सर पर दो लट्ठ मारे मेरा भाई मौके पर बेहोश हो गया 20 25 मिनट तक वह पढ़ा रहा मैं चिल्लाता रहा नरेश रावत मुझे मारता रहा पुलिस काफी देर बाद आई है वहां पर ,पुलिस को पता चला तब आई हमने पुलिस को खबर नहीं दी क्योंकि पुलिस को फोन करने का चांस लड़ाई में नहीं मिला उसके लड़के ने दो तीन लट्ठ बोलेरो गाड़ी में मारे जिससे उसका फ्रंट एवं दोनों साइड ग्लास टूट गए”

बाइट लखन राव

जब रंजीत राव से बात की तो बताया ” मेरे भाई के साथ झगड़ा हो रहा था मैंने सिर्फ बीच-बचाव किया है वह लोग मुझे मारने लग गए मैं रोक रहा था भाईसाहब क्यों मार रहे हो लेकिन वे नहीं रुके विवाद शायद मांगने पर हुआ है हम उनको जानते ही नहीं हैं मैं बाइक से था और भी लोग भी बाइक से थे उन्होंने मेरे सर पर डंडा मारा और मेरे कनपटी पर मारा और मेरे कंधे पर काट खाली”

विजयपुर थाने में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ एस आई यादव से मामले पर बात हुई तो बताया कि
” रेस्ट हाउस पर हुई घटना की सूचना मिली जिसमे लखन राव और रंजीत राव दोनों भाइयों के साथ मारपीट की घटना घटित हुई है इसमें अभी प्राथमिक दर्ज कर ली गई है एफ आई आर दर्ज करके दोनों भाइयों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर भेज दिया गया है और बाकी विवेचना में यह मामला लिया गया है की यह सामान्य मारपीट वह गाली गलौज का मामला है जिसकी जांच जारी है अग्रिम जांच पर कार्यवाही की जावेगी”

राष्ट्रीय जजमेंट  जिला संवाददाता नितेश उपाध्याय

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More