अण्डर पास के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी

0

 

बख्शी का तालाब
आज दिनांक 09/11/2020 को नगवामऊ से धिनोहरी रोड अंडरपास को लेकर आज भी धरना प्रदर्शन जारी रहा धरने मे,शिवकुमार रावत सदस्य जिला पंचायत,अमर सिंह यादव , दिनेश रावत सभासद, सन्तोष द्विवेदी ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस, रामकुमार रावत खुर्द ,मोहम्मद वसीम “मुन्ना “ओम वर्मा (व्यवस्थापक) प्रहलाद रावत व्यवस्थापक, शिवकुमार रावत, रामलखन वर्मा, जगदीश वर्मा बाबू लाल, दिनेश यादव, मुनेश्वर यादव, हजारी रावत, रामनरेश यादव, ब्रजलाल लोधी, नत्था, मुन्नन रावत, राजवीर रावत, मुशीर, पिन्टू गौतम, गया प्रसाद रावत, सोनू, पुत्तीलाल रावत, बुद्वा रावत, सुनील वर्मा , रमा तिवारी (चाची), सीमा रावत, रामेश्वरी आदि अनेको ग्राम वासी उपस्थित रहे। यह जानकारी गनेश रावत पूर्व प्रत्याशी लोक सभा मोहनलालगंज लखनऊ, प्रदेश अध्यक्ष एससी/एसटी प्रकोष्ट प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उत्तर प्रदेश ने दी,और बताया कि क्षेत्र के अनेक गांव के लोग लगातार कई महीनों से धरना दे रहे हैं।
रिपोर्ट-अनुज मिश्र
संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट बख्शी का तालाब लखनऊ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More