फगौली कुर्मियान मे बिजली से जले मजदूरों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी अनित शुक्ला

0

अयोध्या रुदौली तहसील से महज कुछ ही दूरी पर फगौली कुर्मियान गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण के दौरान कार्य कर रहे छः मजदूर एलटी लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए थे।मामला शुक्रवार का है ग्राम सभा फगौली कुर्मियान में सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा था स्लैब पढ़ने के पश्चात लिफ्टर मशीन के पुर्जे खोलने के लिए छत पर चढ़े, विकास, शिवम, अमिरका, मुकेश कुमार, निवासी मुस्काबाद व राकेश कुमार, प्रमोद कुमार निवासी खंड पिपरा थाना पटरंगा ऊपर से निकली विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गये मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह सभी घायलों को नीचे उतारकर शुजागंज स्थित साहू मेडिकल सेंटर पहुंचाया जहां से उन्हें दूसरे दिन डिस्चार्ज कर के घर भेज दिया गया

गरीबी तंगहाली से गुजर बसर कर रहे इन मजदूरों का हाल-चाल लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी या कोई भी नेता उनके घर तक नहीं पहुंचा यह सूचना जब समाजसेवी अनित शुक्ला को मिली उन्होंने बगैर समय गवाएं मजदूरों के घर जाकर उनका हालचाल लिया व आर्थिक सहायता प्रदान की मजदूरों से बात करते हुए समाजसेवी अनित शुक्ला ने उनसे कहा कि अगर आप का इलाज सही ढंग से ना हो रहा हो तो आप मुझे बताएं हम आप सभी को लखनऊ ले चल के किसी अच्छे अस्पताल में अपने खर्चे से आपका पूरा इलाज कराएंगे

किसी भी मजदूर य किसी भी गरीब को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है उनकी सेवा के लिए उनका यह सेवक अनित शुक्ला चौबीसों घंटे तत्पर है समाजसेवी अनित शुक्ला के इस सराहनीय कार्य के पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है अनिल शुक्ला के साथ में उनके सहयोगियों में सुनील मिश्रा साजन, सत्य प्रकाश यादव, पप्पू पांडे, प्रभाकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

बद्री विशाल तिवारी
राष्ट्रीय जजमेंट सवांददाता अयोध्या

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More