गोवंश हत्या 48 घंटे में खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0
लखनऊ। थाना गोसाईगंज पुलिस ने बीती दिनांक 8 नवंबर 2020 की रात को थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गढ़ी गांव स्थित गौ आश्रय केंद्र पर गोवंश के पशुओं को काटकर उनका मांस ले जाने वाले छः अभियुक्तों को मामले की गम्भीरता से जांच पड़ताल व छानबीन कर चिन्हित किया जिसमें से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज में आवश्यक कार्यवाही कर अन्य मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर थाना गोसाईगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा से प्राप्त सूचना के अनुसार मोहम्मदपुर गढ़ी गांव स्थित गोवा से केंद्र में 8 नवंबर की रात को गोवंश के पशुओं की को काटकर उनका मांस उठाकर ले जाने के संबंध में अगले दिन ग्राम प्रधान रामशरण वर्मा द्वारा थाने पर मुकदमा अज्ञात के संबंध में दर्ज कराया गया था,
जिसके क्रम में पुलिस टीमें निरंतर क्षेत्र में जांच पड़ताल और छानबीन करते हुए छह गौ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए तीन अभियुक्तों क्रमशः रेहान पुत्र खलील अहमद उर्फ कद दत्त निवासी पंचतारा थाना गोसाईगंज, जुबेर पुत्र मोहम्मद इमामी निवासी सरैय्या थाना असंद्रा जिला बाराबंकी और जाबिर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम पंचसरा थाना गोसाईगंज लखनऊ को नगराम रोड पर मोदीनगर मोड़ के पास से संदिग्ध अवस्था में जो कि वारदात को अंजाम देने जा रहे थे को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से दो अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 4 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 2 अदद लोहे का बांका, एक अदद चाकू के अलावा एक अदद हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि अभियुक्तों के बारे में एसआई अर्जुन सिंह, एसआई फिरोज आलम सिद्दीकी, एसआई जय सिंह, एसआई दिलशाद चौधरी और एसआई संतोष श्रीवास्तव को सूचना मिली की नगराम रोड के मोदीनगर और पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं सूचना की तस्दीक कर उपरोक्त एसआई की टीम मय पुलिसबल के उपरोक्त बताए गए स्थान पर घेराबंदी करते हुए पहुंची और मौजूद तीनों से नाम व पता पूछते हुए उपरोक्त द्वारा सही बताए जाने पर अभियुक्तों को तलाशी लेकर गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को थाने पर लाकर उनका अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो गिरफ्तार रेहान के विरुद्ध लखनऊ और बाराबंकी जिलों के विभिन्न थानों पर कुल 8 मुकदमें दर्ज हैं, जुबेर के विरुद्ध गोसाईगंज थाने पर दो मुकदमें और गिरफ्तार जावेद के विरुद्ध लखनऊ जिले में कुल 4 मुकदमें दर्ज हैं।
– तीन अभियुक्तों की पुलिस को है तलाश
इंस्पेक्टर ने बताया इनके अलावा फरार तीन गौ तस्कर अभियुक्तों बब्बन निवासी पंचसरा थाना गोसाईगंज लखनऊ के विरुद्ध लखनऊ जनपद के विभिन्न थानों में कुल 5 मुकदमें दर्ज हैं, अख्तर निवासी डाल खेड़ा मजरा शिवलर थाना गोसाईगंज लखनऊ और सोनू उर्फ फैज निवासी कस्बा सतरिख थाना सतरिख जिला बाराबंकी के विरुद्ध लखनऊ के गोसाईगंज थाने पर एक-एक मुकदमा दर्ज है।
राघवेंद्र सिंह संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट लखनऊ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More