माननीय विधायक उमाशंकर अकेला यादव जी का नामांकन का एक वर्ष पुर्ण

0

चौपारण(हज़ारीबाग़) बरही विधान सभा के विधायक,झारखंड बिधान सभा के निवेदन समिति के सभापति ,राज्य विकास परिषद के सदस्य,श्री उमा शंकर अकेला का 2019 का विधान सभा यानी विधायक की दूसरी पाली का नामांकन का आज एक वर्ष पूर्ण हुवा,पहली बार 2009 मे विधायक बने थे,और क्षेत्र में विकास की कीर्तिमान स्थापित किये थे|

विधान सभा मे सचेतक,सबसे ज्यादा जनहित के सवाल उठाने वाले विधायक,क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाना इत्यादि कई कार्य इन्होंने किया, पुनः दूसरी बार बरही की जनता ने इन्हें विधान सभा पहुंचाया,और विधान सभा ने इन्हें निवेदन सभा के सभापति जैसे महत्वपूर्ण पद से नवाजा,इतना ही नही इनकी कर्मठता को देखते हुवे झारखंड सरकार ने इन्हें राज्य विकाश परिषद का सदस्य बनाया,क्षेत्र में हमेशा उपलब्ध रहने वाले,जनता का बड़े से बड़े और छोटे से छोटे कार्यो में शामिल होकर जनता का उत्साह भरने वाले चर्चित विधायक उमा शंकर अकेला जनता के लिए हमेशा प्रशासनिक अधिकारियो से और सरकार से संपर्क करते रहते है,पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि जनाकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे|

हम जनता के लिए संघर्ष करते रहे है,करते रहेंगे,जनता ने चौकीदार बनाया है,ईमानदारी से चौकीदारी करेंगे,इस अवसर पर माननीय विधायक को कई लोगो ने बधाई दी है,बधाई देने वालो में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह,निजी सचिव अजय राय,मीडिया प्रभारी मनोज यादव,ओबीसी ज़िला सचिव दीपक गुप्ता, प्रकाश चंदन सिंह ओबीसी जिला उपाध्यक्ष, करुणा सिंह ओबीसी महासचिव,ओबीसी राम सुंदर प्रजापति,एससी मोर्चा अध्यक्ष दिगम्बर भुइयाँ,कांग्रेस नेता नंदकिशोर यादव, मनोज सिंह,अभिमन्यु भगत,मंटू यादव, दिलीप केशरी,विजय गुप्ता,टोनी सिंह,उमेश सिंह,रामजतन सिंह,गिरजा राणा,गिरधारी यादव,प्रमोद दास, सोनू दास,उर्मिला देवी,सत्यानंद यादव,फोल्टेन खान,जानकी यादव,नरेश साहू,गोपाल विश्कर्मा,नकीब खान,मतीन खान,यदुनंदन यादव,बीरबल साव,महेंद्र साव,विकाश साव,केशरी नायक,जाबिर अली,प्रेमचंद राम,राजीव कुमार सिंह,होरिल साव,मो सेराज,डिंपू जैन,अनिल वर्णवाल,महेश केशरी,नीरज सिंह,अशोक सिंह,नकुल यादव,अजय केशरी,ब्रह्मदेव यादव,घनश्याम राणा इत्यादि सहित कई लोग शामिल है।

झारखंड ब्यूरो पिंटू यादव 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More