महोबा : चिल्ड्रन दिवस के मौके पर एक दिन का बच्चियों को बनाया गया थानेदार

थाना, कोतवाली पहुंच बच्चियों ने पीड़ितों की सुनी समस्याए

0

महोबा 20 नवम्बर। शासन के निर्देश पर विश्व चिल्ड्रन दिवस के अवसर पर बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। सदर कोतवाली में ययश्वी तिवारी, चरखारी कोतवाली में प्रियांशी मिश्रा, व महिला थाना में नेहा को एक दिन का थानेदार बनाया गया यहां बच्चियों ने थाने के समस्त कार्य देखने के साथ पीड़ितों की शिकायतें सुनी और समस्त रजिस्टरों का अवलोकन भी किया। बताते चले शासन के निर्देश पर जिले के समस्त कोतवाली व थानों में बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्व चिल्ड्रन दिवस के मौके पर एक दिन का थानेदार बनाया गया है।

चरखारी में प्रियांशी मिश्रा द्वारा थानेदार बनकर वहां के समस्त रजिस्टरों का अवलोकन किया और थाने आने वाले पीड़ितों की शिकायतें भी सुनी इस मौके पर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों से प्राप्त शिकायतों की जांच कर निस्तारण को कहां गया। इसी प्रकार सदर कोतवाली में ययश्वी तिवारी ने एक दिन के लिए कोतवाली का कोतवाल बनकर थाने के समस्त अभिलेखों को देखा-डायल 112 रजिस्टर को देखा, अपराध रजिस्टर व शिकायती रजिस्टर का अवलोकन करने के बाद बैंको का भी भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखी।

इसी प्रकार महिला थाने में नेहा ने एक का के लिए महिला थाना प्रभारी बनकर वहां आने वाले पीड़ितों की शिकायतें सुनी और अभिलेखां का अवलोकन करने के बाद निर्देश भी दिये। बताते चले शासन के निर्देश पर जिले के सभी कोतवाली थानों में बच्चियों को चिल्ड्रन दिवस के मौके पर एक दिन का थानेदार बनाया गया। शासन की इस पहल की जहां सराहना हो रही है वहीं बच्चियां भी अपने आप को एक दिन का थानेदार बनकर गर्व महसूस कर रही है। कोतवाली में इस मौके पर सीओ सदर कालू सिंह के अलावा कोतवाली प्रभारी व समस्त एसआई व स्टाफ मौजूद रहा।

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More