जनपद गाजीपुर में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान स्थल बनाया गया

0

गाजीपुर । लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण में मैं, उ0प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद का जिला निर्वाचन अधिकारी एतद्द्वारा निर्वाचन आयोग के अनुमोदन से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विनिर्दिष्ट वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 16 मतदान भवन स्थल बनाया गया है, जिसमें जखनियॉ मंे विकास खण्ड कार्यालय, जखनिया, मनिहारी विकास खण्ड कार्यालय, प्रा0पा0 सादात, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर, हनुमान सिंह इण्टर कालेज, देवकली, जू0हा0स्कूल करण्डा, राजकीय सिटी इण्टर काजेज गाजीपुर के पूर्वी भाग में क.नं0-1 व 2, शिवकुमार शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर, विकास खण्ड कार्यालय, बिरनो, पचोतर नेशनल इण्टर कालेज मरदह, नेशनल इण्टर कालेज, कासिमाबाद, विकास खण्ड कर्या मोहम्मदाबाद, झाारखण्ड महादेव रा0इण्टर कालेज करीमुद्दीनपुर, विकास खण्ड कार्या भॉवरकोल, विकास खण्ड कार्या0 रेवतीपुर एवं विकास खण्ड कार्या0 भदौरा में मतदान किया जायेगा।

वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 19 मतदान भवन स्थल स्थापित किया गया जिसमें विकास खण्ड कार्या0 जखनियॉ में क्र0नं0-1 से 6 तक, विकास खण्ड कार्या0 मनिहारी में क्र0नं0-1 से 3 तक, प्रा0 पा0 सादात में क्र0नं0-1 से 3 तक, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में क्र0नं0-1 से 3 तक, हनुमान सिंह इण्टर कालेज, देवकली में क्र0नं0-1 व 2 तक, जू0हा0स्कूल करण्डा में क्र0नं0-1 व 2 तक, राजकीय सिटी इण्टर कालेज गाजीपुर के पूर्वी भाग में क्र0नं0-1 व 4 तथा राजकीय सिटी इण्टर कालेज गाजीपुर के पूर्वी भाग में क0नं0-2 व 3, गाजीपुर, शिवकुमार शास्त्री इण्टर काजेज, जंगीपुर, विकास खण्ड कार्या0 बिरनो में क्र0नं0-1 व 2, पचोतर नेशनल इण्टर कालेज मरदह क0नं0-1 व 2, गॉधी मेमोरियल इण्टर कालेज बहादुरगंज, नेशनल इण्टर कालेज कासिमाबाद में क0नं0- 1 व 2 में, विकास खण्ड कार्या0 मोहम्मदाबाद में क्र0नं0-1 व 2 में, झारखण्ड महादेव रा0इण्टर कालेज, करीमुद्दीनपुर, विकास खण्ड कार्यालय भॉवरकोल, विकास खण्ड कार्या0 रेवतीपुर में क्र0नं0-1 व 2 में, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जमानियॉ में क0नं0-1 से 3 तक, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, दिलदारनगर, एवं विकास खण्ड कार्या0 भदौरा में क्र0नं0-1 व 2 में मतदान किया जायेगा।

हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More