एटा: बिजली विभाग का सरकारी विभाग सहित बकाया रुपए 12 करोड़

0
एटा। शहरी विद्युत वितरण खंड के अधीन शहर में 31 हजार, 500 विद्युत कनेक्शन हैं। यहां विद्युत उपभोग करने वाले लोगों पर विभाग का 12 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसमें जिला क्षय रोग अस्प्ताल और जिला महिला अस्पताल सहित तमाम सरकारी विभाग शामिल हैं।
शहरी विद्युत वितरण खंड के अधिशाषी अभियंता आरबी रॉय ने बताया कि जिले में बिजली विभाग के बकायेदारों में होटल व्यवसायी, सहित कई बड़े दुकानदार हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगातार वसूली अभियान चलाया जा रहा है। शहर में सरकारी जिला सूचना कार्यालय, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, क्षय रोग अस्पताल सहित कई अन्य कार्यालयों पर भी विभाग का लाखों रुपये बकाया है।
इस माह काटे 200 कनेक्शन
शहरी विद्युत वितरण खंड के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि नवंबर माह में अभियान चलाकर अभी तक कुल 200 कनेक्शन काटे हैं। इन उपभोक्तओं पर विभाग के लाखों रुपये बकाया था। ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा रहा है, जिन पर बकाया बिल होने के बाद भी विद्युत उपभोग कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देेश दिए हैं कि वह उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर वसूली अभियान में तेजी लाएं।
सरकारी दफ्तारों पर बकाया
सदर तहसील- 12 लाख
जिला सूचना कार्यालय- 6.37 लाख
पीडब्ल्यूडी- 3.50 लाख
क्षय रोग अस्पताल- 3 लाख
महिला अस्पताल- 2 लाख
कोल्ड स्टोर व चिलिंग प्लांट की काटी रसीदें
एटा। बिजली विभाग ने शहर के सबसे बड़े बकाएदार दो कोल्डस्टोर की रसीद काटकर कार्रवाई के लिए चेताया है। अधिशासी अभियंता आरबी रॉय ने शनिवार को बताया कि जीटी रोड स्थित पूर्णागिरी कोल्डस्टोर और दिनेश चिलिंग प्लांट के संचालक शहर के सबसे बड़े बकाएदार हैं।
इन्होंने अभी तक बिजली का बिल भुगतान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पूर्णागिरी कोल्ड स्टोर पर 5 लाख, 27 हजार रुपये और दिनेश चिलिंग प्लांट पर 8 लाख, 13 हजार रुपये बिल बकाया है। बिल का भुगतान नहीं होनेे की वजह से रसीद काट चेतावनी दी गई है। बिल समय पर जमा नहीं करने की स्थिति में कार्यवाही करने के संकेत दे दिए हैं। संवाद
जिला संवाददाता दीपक वर्मा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More