अम्बेडकर नगर : अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार युवक को मारी टक्क,र मौके पर ही दर्दनाक मौत

0

अम्बेडकर नगर | टांडा (कोतवाली) थाना क्षेत्र के ग्राम पैकोलिय के मंगलवार सुबह अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार मजदूर को हाईवे पर मारी टक्कर मौके पर ही दर्दनाक मौत। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक दूर जाकर गिरा , घटना सुबह 9:30 पर हुआ, जिस समय मजदूरी युवक नल लगाने के कार्य से घर से निकला था।

युवक नल लगाने का कार्य करता था। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग, प्रमोद पटेल ,दिलीप पटेल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता। एवं अन्य नेता साधू वर्मा एवं लाल बहादुर,एवं गांव के प्रधान अजय कुमार कनौजिया मौके पर पहुंचकर पुलिस को सुचना दिए- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया, वहीं पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश की जाएगी।

बताया जा रहा है कि साइकिल सवार युवक घिस्सू (55) पिता चैतु निवासी ग्राम पैकोलिया पोस्ट मुबारकपुर तहसील टांडा जिला अम्बेडकर नगर का निवासी था। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति घिस्सू (55) की पत्नी का नाम शांति है, तथा उनके दो लड़के रविंद्र और प्रभात हैं। पूरा परिवार सदमे में है, पत्नी का रो -रो कर बुरा हाल है।

युवक की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया ,आए दिन एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है, कुछ दिन पहले ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लोग ने ज्ञापन भी दिया था कि चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए। आज तक ग्रामीणों की कोईसुन नहीं हुआ।

अनीता देवी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अम्बेडकर नगर।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More