जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे मार पीट

0

RJ न्यूज़ 

मामला चौपरा गांव के उमरिया ढूङी का शाहनगर /-थाना शाहनगर क्षेत्रांअन्त रविवार को उमरिया ढूङी हार के खेतों मे 2 पक्षों मे जमीनी विवाद को लेकर लाठी ङन्ङा सहित कुल्हाङी से जान से मारने का मामला प्रकाश मे आया शाहनगर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अशोक कुमार यादव पिता भगवान दास यादव उम्र 48 वर्ष निवासी चौपरा ने पुलिस को बताया की मे अपने टैक्टर से उमरिया ढूङी निवासी सुजान यादव के खेतों मे शनिवार को जुताई करने गया था मुझे मालुम नही था की सुजान पिता मोहन यादव का जमीनी विवाद उसके सगे भाई कल्लु यादव से है।

मे सुजान यादव का खेत जोतकर रविवार को उमरिया बाङी स्थित अपने खेत मे अपने निजी टैक्टर से जुताई कर रहा था तभी आरोपी कल्लु यादव पिता सुजान यादव उम्र 55साल उसके लङके मनोज एवं राहुल पहूंचे और गाली गालौज करने लगे की तुमने बगैर हमसे पूछे क्यों सुजान के खेतों की जुताई की है

और लाठी से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया पुलिस ने आरोपी कल्ला यादव , मनोज यादव राहुल यादव , पर अपराध क्रमांक 482 आई पी सी की धारा 294,323,506,के तहत मामला दर्ज कर लिया है

वहीं दूसरी तरफ कल्लु यादव पिता मोहन यादव उम्र 55वर्ष निवासी उमरिया ढूङी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरा पारिवारिक विवाद सुजान से था जिस मामले मे अशोक ने मुझे जान से मारने के लिये कुल्हाङी से हमला किया मेने अपनी जाॅन बचाई पर कुल्हीङी मेरे बांये हाथ मे घुप गयी मरणासन्न स्थ्ति मे परिजनों 100 ङायल की मदद से शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया गया

जहां कल्लु यादव की गंभीर स्थ्ति देखते हुये ङाकटरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात कटनी रेफर कर दिया पुलिस ने आरोपी अशोक यादव पिता भगवान दास यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 482 दर्ज कर आई पी सी की धारा 294,,323,506,324 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

राष्ट्रीय संवाददाता जितेन्द्र दुबे शाहनगर रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More