सुरम्य पार्क में काम्पोस्ट पिट का निरीक्षण कर खाद का उपयोग पार्क में करनें के निर्देश। कबाड से जुगाड के तहत नवाचार कर अनुपयोगी सामग्री से बढावें पार्क की सुंदरता।

0

RJ न्यूज़ मध्य प्रदेश ,

कटनी।शासन निर्देशानुसार शहरी स्वच्छता मिशन के तहत 24 नवंबर से 02 दिसंबर 2020 तक निर्धारित थीम के तहत कलेक्टर एवं प्रशासक श्री शशिभूषण सिंह एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में मिशन नंबर वन अभियान का संचालन किया जा रहा है।

अभियान हेतु निर्धारित थीम के तहत निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा रोजाना निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ प्रातः 07 बजे से नगर के विभिन्न स्थलों में निर्धारित गतिविधियों का संचालन किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ बनानें हेतु प्रयास किये जा रहे है। शासन द्वारा वीडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से मैदानी स्तर पर क्रियान्वित की जा रही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की गतिविधियों पर विचार विमर्श कर निकाय स्तर अनुभव का आदान प्रदान किया जा रहा है।

सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों हेतु निर्धारित अंतिम थीम सर्वश्रेष्ठ पार्क की गतिविधियों के तहत सर्वश्रेष्ठ पार्क का अवलोकन, पार्क में काम्पोस्ट पिट की स्थापना एवं वृक्षारोपण हेतु माली से संवाद आयोजित गतिविधि के तहत निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ प्रातः 7 सबे से कटायेघाट स्थित सुरम्य पार्क के संपूर्ण परिसर का पैदल निरीक्षण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को पार्क की व्यवस्थाओं एवं सुंदरता हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पार्क में स्थापित काम्पोस्ट पिट का निरीक्षण किया जाकर पिट से निकलनें वाली खाद का उपयोग पार्क के पौधों में किये जानें, पार्क की रोजाना साफ -सफाई किये जानें, पार्क में स्थापति डस्टबिन में ही कचरा डालनें हेतु नागरिकों को प्रेरित करनें, हरियाली एवं सुदंरता हेतु वृक्षारोपण/फूलदार पौधे लगाये जानें, पार्क के चारों ओर शेष बचे स्थल पर भी सुरक्षा की दृष्टि से फेनिसिंग का कार्य कराये जानें सहित निर्माणाधीन सेल्फी प्वाइंट एवं कंटीन निर्माण कार्यो में गति लानें के निर्देश प्रदान किये।

पार्क में कबाड से जुगाड एवं 4 आर के तहत करें नवाचार

निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे द्वारा पार्क के निरीक्षण के दौरान कबाड से जुगाड के तहत पेयजल सप्लाई के पश्चात अनुपयोगी एवं टूटे पाईपों से निर्मित किये गए झील के फाउन्टेन, विभिन्न स्थलों पर लगाई गई रैलिंग, पुरानें टायरों से निर्मित गमले व झूले, पानी की खाली बॅाटलों से निर्मित किये गए लाईट के लेंपों की प्रशंसा करते हुए निगम की पुरानी और अनुपयोगी सामग्री को कम करनें हेतु पुरानें कबाड एवं 4 आर के माध्यम से नवाचार कर पार्क केें सौदर्यीकरण का कार्य निरंतर प्रारंभ रखनें के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त श्री अशफाक परवेज कुरैशी, सहायक यंत्री सुनील सिह, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन, उपयंत्री अश्वनी पाण्डेय, मृदुल श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह परिहार, अभिषेक अजगरिया, महेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More