यूपी : जेब में कटी उँगलियाँ लेकर 2 घंटे तक भटकता रहा पीड़ित, नहीं मिला कोई चिकित्सक

0

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सरकारी अस्पताल में रात करीब 12 बजे एक व्यक्ति अपने दाएं हाथ की तीन कटी हुई अंगुलियां पैंट की जेब में रखकर डेढ़ घंटे तक चिकित्सक का इंतजार करता रहा। इसके बाद आए चिकित्सक ने उसका उपचार किया। सुबह पीड़ित ने थाने पहुंचकर अपने भतीजे के खिलाफ तहरीर दी है।

थानाभवन क्षेत्र के गांव लतीबगढ़ निवासी सेठपाल मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि भतीजे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उस पर तलवार से हमला कर दिया। उसकी दाएं हाथ की तीन अंगुलियां कट गईं। पीड़ित का कहना है कि सोमवार रात्रि के समय उसने अपने भतीजे को चारा काटने के लिए कहा, जिससे वह नाराज हो गया था।

उसने तलवार से हमला कर दिया। उधर, पीड़ित का कहना है कि वह रात में करीब 12 बजे सीएचसी पहुंचा, लेकिन वहां कोई चिकित्सक नहीं था। वह कटी अंगुलियां जेब में लिए करीब डेढ़ घंटे तक चिकित्सक का इंतजार करता रहा। शुरुआत में वहां मौजूद कर्मचारी ने 20 मिनट में चिकित्सक के आने की बात कही थी, लेकिन चिकित्सक करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचे, तब जाकर उसे उपचार मिल पाया।

सीएमओ वीर बहादुर ढाका ने बताया कि उन्हें डॉ. दिग्विजय के ड्यूटी पर नहीं होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More