मसालों मे मिलावट करने वाले रमेश साहू पर शिकंजा 15 लाख का जहरीला कारोबार आया सामने

0

RJ न्यूज़

 

(खाने के मसालैं मे जहरीले रसायान और अन्य असुरक्षित चीजें मिलाकर जनजीवन से खिलवाड़ करने वाले समाज के दुश्मन रमेश साहू पर प्रशासनिक अमले द्वारा कोतवाली पुलिस कै साथ बड़ी कार्रवाई की गई ।)

देवास।(मध्य प्रदेश ) जिले में मिलावटखोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान ,उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) किरणकुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली देवास द्वारा मिलावटखोरी के विरूद्व कार्रवाई की गई है

जिसमें मिलवाटी मिर्च-मसाले के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवारिया हाट स्थित एक दुकान से आरोपी रमेश साहू पिता स्वं चांदमल साहू उम्र 55 साल निवासी शुक्रवारिया हाट देवास के कब्जे से मिलावटी मसाले जैसे लाल मिर्च , धानिया , हल्दी आदि लगभग 13 क्टिवल कीमत 15,70,800 / – का नकली मिलवाटी माल जप्त किया गया ।

इन मसालों मे आरोपी रासायनिक नारंगी एवं लाल कलर मिलाकर उनकी पैकेजिंग कर पैकेट को बाजारो में उच्च दामों में सप्लाय करता था । खाद्य सुरक्षा विभाग देवास की टीम द्वारा विधिवत रूप से नमूना लेकर जप्त किया गया । उस पर से थाना कोतवाली देवास पर अप.क्र .862 / 2020 धारा 272 भा.द.वि. का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।

इस तरह के रासायनिक कलर मसाले में मिलावट से कैंसरजनक घातक होते है । आरोपी को हिरासत मे लेकर विस्तार पूर्वक पूछताछ की जा रही है । तरीका वारदात : – खड़े मसाले मिर्च , धनिया , हल्दी को बाजर से खरीदकर चक्की एवं ग्राइण्डर की मदद से पीसकर उसमें अमानक नांरगी एवं लाल रंग के रसायन आदि मिलाता है ।

मसालों की पैकेजिंग कर मार्केट में उच्च दामों में सप्लाय करता है । जप्तशुदा सामग्री : – 13 क्टिवल मसाला , चक्की , ग्राईण्डर एवं नारगी एवं लाल रंग के रसायन जिनकी कुल कीमत लगभग 15,70,800 / -लाख वरामद किये गये । गिरफ्तार आरोपियों के नाम : – 01.रमेश साहू पिता स्वं चांदमल साहू उम्र 55 साल निवासी शुक्रवारिया हाट देवास ।

इस कार्रवाई मे कोतवाली निरीक्षक उमरावसिंह , उप निरीक्षक दीपक काम्बले , उप निरीक्षक कृष्णा सूर्यवंशी , प्रधान आरक्षक खलील खान , संजय तंवर ,प्रधान आरक्षक शारदा , आरक्षक मनोज पटेल , रवि गरोडा , होमगार्ड सैनिक जयइन्द्रा शामिल रहे ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More