वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमन परमार की लगातार कार्रवाई से वन माफियाओ में मचा हड़कंप फिर हुई फर्नीचर मार्क की दुकानों पर छापामार कार्रवाई 60चिराग नग किए जप्त
RJ न्यूज़
सागर ।(देवरी)गौरझामर वन विभाग इन दिनों लगातार तस्करों पर छापामार कार्यवाही कर वन अपराधों पर लगाम कस रहा है नवागत वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमन परमार की सक्रियता की बजह से वन माफियो में हड़कंप मचा हुआ है चाहे लकड़ी तस्कर हो या जंगली जानवरों के शिकारी रेंजर मैडम की नजरों से कोई भी बच कर नही निकल सकता
।अभी तक जितनी भी छापामार कार्यवाहियां हो चुकी भारी मात्रा में वन संपदा जप्त करते हुये अपराधियों के खिलाफ प्रकरण बनाये गए ओजार भी जप्त किये गए हैं। जानकारी के अनुसार गौरझामर के वार्ड क्रमांक 18 में चल रही फर्नीचर दुकान में अवैध सागौन का इस्तेमाल किया जा रहा था जैसे ही बन विभाग को मुखबिर की सूचना मिली तत्कालीन वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमन परमाल उड़नदस्ता एवं दक्षिण वन मंडल सागर के प्रभारी सतीश मशी ने गौरझामर पुलिस सहयोग से कार्रवाई का फर्नीचर दुकान से 60 चिरान नग जप्त किए गए हैं
0,508 घन मीटर वन विभाग ने प्रकरण क्रमांक 159/2 दर्ज कर लिया है जिसमें आरोपी पवन जैन को बनाया गया है इससे पहले भी कई बार इसी फर्नीचर मार्ट पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है फिर भी यह फर्नीचर की दुकान चलती रहती है फर्नीचर दुकान का संचालन तो कोई और करता है और जिस पर पर अपराध दर्ज हो जाता है
तो संचालित द्वारा फिर से दूसरे के नाम पर लाइसेंस बनवा लेते हैं शायद इस फर्नीचर मार्ट की दुकान ऐसे ही कुछ हो रहा है तभी तो पहले कार्रवाई हो चुकी है। अब वनमाफियो की खैर नही।लगता हैं कि “तन मन धन सबसे ऊपर वन” वाले इस स्लोगन को परमार मैड़म ने संज्ञान में ले लिया है और लगातार छापामार कार्यवाहियां कर रही हैं उनकी सक्रियता की नगर गौरझामर सहित पूरे वन परिक्षेत्र में चर्चायें चल रही हैं।
वन परिक्षेत्र अधिकारी
सुमन परमाल का कहना है फर्नीचर मार्ट की दुकान पर अवैध सागौन की लगातार मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही तुरंत जाकर उस पर कार्रवाई की गई और जिस मकान में अवैध लकड़ी का कारोबार किया जा रहा था उस घर को सील कर दिया गया है। और पवन जैन का लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।