पीएम मोदी की याद्दाश्‍त कमजोर, गिनाए 15 कांग्रेस अध्‍यक्षों के नाम: पी. चिदंबरम

0
पी. चिदंबरम ने पीएम मोदी की चुनौती का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि “पीएम मोदी की याददाश्त के लिए बता दूं कि 1947 से कांग्रेस अध्यक्षों में आचार्य कृपलानी, पट्टाभि सीतारमैया, पुरुषोत्तम दास टंडन, यूएन धेबर, संजीवा रेड्डी, संजीवैय्या, कामराज, निजलिंगप्पा, सी. सुब्रमण्यन, जगजीवन राम, शंकर दयाल शर्मा,
डीके बरुआ, ब्रह्मानंद रेड्डी, पीवी नरसिम्हा राव और सीताराम केसरी शामिल हैं। चिदंबरम ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैं पीएम मोदी और उनके समर्थकों का शुक्रगुजार हूं कि वह इस बात की चिंता करते हैं कि कांग्रेस का अध्यक्ष चुना जाता है।
क्या वह इसका आधा समय भी नोटबंदी, जीएसटी, रफाल, सीबीआई और आरबीआई के मुद्दों पर बोलने में बिताएंगे?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। इस दौरान कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि “मैं चुनौती देता हूं कि
परिवार से बाहर के किसी अच्छे नेता को 5 साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए, तब मैं मानूंगा कि पंडित नेहरु ने सही मायनों में लोकतांत्रिक व्यवस्था बनायी थी।” दरअसल कुछ दिनों पहले कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने अपने एक बयान में कहा था कि
“पंडित नेहरु ने देश में लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी, तभी एक ‘चायवाला’ देश का प्रधानमंत्री बन सका है।” अब पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ में दिए गए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने तीखा हमला बोला है।
कांग्रेसी नेता ने कहा कि “क्या पीएम मोदी किसानों की आत्महत्या, भीषण बेरोजगारी, लिंचिंग, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बलात्कार के अपराधों, एंटी रोमियो स्कवॉड, गौ रक्षक और बढ़ती आतंकी घटनाओं पर भी कुछ बोलेंगे?” पी.चिदंबरम ने कहा कि “हमें इस बात का गर्व है कि
आजादी के बाद के उदार नेता जैसे बाबासाहेब अंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, कामराज, डॉ.मनमोहन सिंह आदि हमारे मूल (ओरिजन) हैं। आजादी से पहले, तो ये हजारों में थे।”
बता दें कि भाजपा कांग्रेस पर एक ही परिवार की राजनीति करने का आरोप लगाती रही है। शुक्रवार की रैली में भी पीएम मोदी ने कहा था कि
यह भी पढ़ें: कपिल सिब्‍बल का पलटवार,क्या नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास के बारे में कुछ भी जानते हैं?
‘राजदरबारी एक ही परिवार के गीत गाते हैं।’ बहरहाल पी. चिदंबरम ने अपने जवाब से भाजपा को कड़ा जवाब देने की कोशिश की है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More