सतना फरार पूर्व सिंहपुर थाना प्रभारी पर 20 हजार इनाम की घोषित, रीवा डीआईजी ने की घोषणा

0

RJ न्यूज़

सतना। सिंहपुर थाना गोलीकांड के आरोपी निलंबित थानेदार विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष सिंह पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है सतना एसपी धर्मवीर सिंह के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर डीआईजी रीवा अनिल सिंह कुशवाह ने दोनों आरोपियों पर 5 हजार 5 हजार इनाम की राशि को बड़ा कर 20-20 हजार रुपए की इनाम घोसित कर दी गई है, अब आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को दिया जाएगा इनाम की राशि।

सतना जिले के सिंहपुर थाने में बीते 27 सितंबर को चोरी के संदेही राजपति कुशवाहा की थाने में गोली लगने से मौत के मामले में आरोपित थाना प्रभारी और आरक्षक आशीष सिंह अब तक फरार हैं। लगभग 3 माह से भी ज्यादा वक्त गुजर गया है और पुलिस अपने ही आरोपित पुलिस कर्मियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

दोनों आरोपितों के ऊपर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने पहले ही आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच पांच हजार रुपये का ईनाम भी रखे हुए थे। जो कि नाकाफी साबित हो रहा था। यही कारण है कि अब सतना एसपी ने ईनाम की राशि बढाने का प्रस्ताव रीवा रेंज के डीआईजी को भेज कर इनाम की राशि 20 20 हजार करने की प्रस्ताव भेजा गया था।

इस पूरे घटनाक्रम मे आरोपित थानेदार विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष सिंह पर गैर इरादतन हत्या का आरोप है। पुलिस इनके तलाश के लिए मध्य प्रदेश के सागर, रीवा, उत्तरप्रदेश का आजमगढ़, बिहार के पटना सहित अन्य जगह की खाक छान चुकी है लेकिन दोनों आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है

करीब तीन माह से दो पुलिस कर्मियों को पकड़ नहीं पाने के कारण अब जिला पुलिस को ही संदेह की नजर से देखा जा रहा है। यही कारण है कि मृतक के परिजन भी पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस वालो की जगह कोई और होता तो अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More