जालपा देवी वार्ड गाटरघाट रोड में आयोजित हुआ शिविर। छूट उपरान्त 3.72 लाख निगम कोष में जमा

0

RJ न्यूज़

07 दिसम्बर को महात्मा गांधी वार्ड गौर गली में आयोजित होगा शिविर।

कटनी । – निगम कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष एवं जोन कार्यालय के अलावा नगर के विभिन्न स्थलों में शिविरों का आयोजन किया जाकर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत 31 दिसम्बर 2020 तक बकाया करों की राशि जमा करनें पर अधिभार की राशि में व्यापक छूट प्रदान की जाकर नागरिकों के बकाया करों को जमा करनें की सुविधा प्रदान की जा रही है।

प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक श्री शशिभूषण सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में रोजाना आयोजित होनें वाले संपत्तिकर शिविरों के तहत आज प्रातः 11 बजे से जालपा देवी वार्ड स्थित कृष्ण कुटी के पास संपत्तिकर शिविर का आयोजन किया जाकर शासन द्वारा निर्धारित छूट प्रदान करते हुए

संपत्तिकर के रूप में 2 लाख 83 हजार तथा जल कर से 85 हजार रूपये संग्रहित की जाकर निगम कोष में जमा कराई गई। निगम के बकाया करों को जमा करनें हेतु 07 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक महात्मा गांधी वार्ड स्थित गौर गली में शिविर का आयोजन किया जावेगा।

खाद्य प्रभारी श्री गजानन पाठक एवं कंप्यूटर आपरेटर ज्येति मिश्रा नें जानकारी देते हुए बताया कि निगम के जोन कार्यालय क्रमांक 1 बस स्टेण्ड आॅडिटोरियम परिसर में भी आज प्रातः 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जाकर शिविर में उपस्थित नागरिकों के समग्र आई.डी के 7 प्रकरणों में नवीन वार्ड अनुसार पते में सुधार का कार्य कराया गया।


निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें जानकारी देते हुए बताया कि एसे करदाता जो निगम के बकाया करों की राशि आॅन लाईन जमा करना चाहते है वे घर बैठे ही ई – नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही निगम का टेक्स आॅनलाईन जमा कर सकते है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More