इस लिस्ट में जो खास देखने को मिला वो ये कि कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व नेता मानवेन्द्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है और झालरापाटन से टिकट दिया है। इसका मतलब है कि वो प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। बता दें मानवेंद्र सिंह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सीनियर नेता रह चुके जसवंत सिंह के बेटे हैं।
7 दिसंबर को राजस्थान में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार (आज) को 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। गौरतलब है कि पार्टी अब तक कुल 184 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर चुकी है।
बता दें सीएम वसुंधरा राजे ने आज (शनिवार) को ही झालावाड़ सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं नामांकन से पहले उन्होंने श्रीराड़ी बालाजी में पूजा की।
वसुंधरा के पर्चा दाखिल करने के वक्त केंन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे। बता दें राजे इस सीट से चौथी बार चुनाव लड़ रही हैं।
Congress's Manvendra Singh to contest against Rajasthan CM Vasundhara Raje from Jhalrapatan in the upcoming Rajasthan assembly elections. (File pic) pic.twitter.com/yDy6KAEVpb
— ANI (@ANI) November 17, 2018