साधन सहकारी समिति क्रय केंद्र को शिफ्ट किए जाने से तीन दर्जन से अधिक किसानों की मुश्किलें बढ़ी

0
अंबेडकरनगर। साधन सहकारी समिति इल्तिफातगंज रोड व पियारेपुर के क्रय केंद्र को सब्जी मंडी सिझौली में शिफ्ट किए जाने से तीन दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फसल बेचने के लिए एक तरफ जहां लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, वहीं प्रभारियों के समिति से चले जाने के चलते उर्वरक बिक्री का भी कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों ने अविलंब समितियों पर क्रय केंद्र संचालित कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर जिले के साधन सहकारी समितियों पर धान क्रय केंद्र खोला गया है। समिति प्रभारी ही धान क्रय का भी कार्य कर रहे हैं। पीसीएफ द्वारा इल्तिफातगंज रोड स्थित व पियारेपुर में संचालित समिति पर क्रय केंद्र खोला गया था लेकिन बीते दिनों इन समितियों से क्रय केंद्र को नवीन सब्जी मंडी सिझौली शिफ्ट कर दिया गया। इससे एक तरफ जहां इस क्षेत्र के किसानों के सामने अब धान बेचने में मुश्किल खड़ी हो गई है, वहीं समिति से उर्वरक बिक्री का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इससे इस क्षेत्र के किसानों को अब दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
इल्तिफातगंज रोड स्थित समिति से करीब दो दर्जन गांवों के किसान जुड़े थे। इस समिति पर महमदपुर, मखदूमपुर, कोटवा, लालापुर, अरजानीपुर, हीतेपुर, रम्मनपुर, किरुनी व परमदा आदि दर्जनों गांवों के किसान अपने धान की बिक्री आसानी से यहां कर रहे थे। किसान राजकुमार वर्मा, शिवदीपक, राधेश्याम व राजेश तिवारी का कहना है कि यहां स्थापित क्रय केंद्र नवीन सब्जी मंडी सिझौली शिफ्ट कर दिया गया। इससे मुश्किल बढ़ गई है। किसानों ने समिति पर फिर से क्रय केंद्र संचालित कराने की मांग की है। कहा कि समिति प्रभारी संजय कुमार के यहां से चले जाने के चलते उर्वरक बिक्री का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
इसी तरह पियारेपुर स्थित साधन सहकारी समिति पर स्थापित क्रय केंद्र को भी नवीन सब्जी मंडी सिझौली स्थानांतरित कर दिया गया है। इस समिति पर अन्नावां, पियारेपुर, तिवारीपुर, प्रहलादपट्टी, चनहा पकड़ी, सारंगपुर बलिनवा, बुझावन तिवारी का पूरा, रग्घूपट्टी व श्रवणक्षेत्र आदि गांवों के किसान अपने धान की बिक्री कर रहे थे। क्रय केंद्र स्थानांतरित हो जाने से यहां तैनात समिति प्रभारी चंद्रिका तिवारी मंडी में धान की तौल करा रहे हैं। इससे समिति पर ताला लटका है।
क्षेत्र के किसान समिति पर न तो धान की बिक्री कर पा रहे हैं और न ही समिति से खाद ही खरीद पा रहे हैं। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसान राहुल मिश्र, शिवम तिवारी, अनुराग वर्मा, राधेश्याम तिवारी व प्रमोद कुमार आदि ने जिला प्रशासन से अविलंब समिति पर क्रय केंद्र शुरू कराने व खाद की बिक्री सुनिश्चित कराने की मांग की है।

 

report-
सतीराम राजभर (रा0ज0)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More