भारत बंद के दौरान घरों में नज़र बन्द किए गए सक्रिय नेता – प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार

0

अम्बेडकरनगर: केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पेश किए जाने से नाराज़ पूरे देश में जारी किसान आंदोलन को धार देने के उद्देश्य से मंगलवार को भारत बंद का एलान किया गया था जिसको विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों ने खुल कर समर्थन किया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सकल यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी गौतम आदि को पुलिस ने उनके घरों पर ही नज़र बन्द कर दिया।

सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू को उनके घर पर ही नज़र बन्द करने पहुंचे टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडेय से सपा नेता की झड़प भी हुई। बुनकर सभा ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए किसानों की मांग को शीघ्र पूरा करने की मांग किया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के टाण्डा विधान सभा अध्यक्ष विकास सक्सेना के नेतृत्व में टाण्डा बसखारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया मगर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को हिरासत में ले लिया जिसमें गुलशन कुमार, रामराज भारती, मिठाई लाल, राम सेवक, जंगी लाल, सोनू कुमार, राम सेवक, अशोक कुमार, जगराम, देवनारायण, भागीरथ यादव, राम चरण वर्मा आदि को हिरासत में लेकर टाण्डा कोतवाली लाया गया।

आक्रोशित बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, बौद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क आदि के लोगों ने कोतवाली परिसर के अंदर ही जमकर नारेबाजी किया।

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान छात्रसभा के जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव ने टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में बाइक यात्रा निकाल कर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और किसानों के समर्थन में कृषि बिल वापस लेने की मांग किया।

किसान आन्दोलन के समर्थन में उपजिलाधिकारी टाण्डा अम्बेडकर को ज्ञापन देते हुए हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुनकर सभा साथ में उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के शकील अहमद अंसारी, महबूब आलम, हफीज अनवर, कबीर अहमद, गुड्डू पुत्र, दस्तगीर आलम, परवेज़, फिरोज, नासिर, शुड्डू आदि उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन के टाण्डा विधान सभा अध्यक्ष मनोज वर्मा ने टाण्डा अकबरपुर मार्ग पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।भारत बंद के दौरान अधिकांश दुकानें खुली नज़र आई तथा पॉवर लूम भी चलते नज़र आये हालांकि विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक, किसान व व्यपारिक संगठन प्रदर्शन करते दिखाई दिए और इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अमला सतर्क नज़र आया। अनीता देवी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अंबेडकर नगर।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More