पत्रकार को खनन माफियाओं से जानमाल का खतरा, पुलिस को सौंपी तहरीर
लालकुआं। प्रदेश में आएदिन पत्रकारों को धमकाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। लेकिन पुलिस ऐसे मामलों में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से बचती दिखाई दे रही है। ऐसा ही मामला लालकुआं कोतवाली अंतर्गत हल्दूचौड़ का है जहां अवैध मिट्टी खनन से संबंधित खबर प्रकाशित करना हल्दूचौड़ के वरिष्ठ पत्रकार को महंगा पड़ा गया। खबर छपने से बौखलाए खनन माफियाओं ने पत्रकार के घर पहुंचकर उनकी पत्नी से पत्रकार के बारे में पूछताछ की, जिस को लेकर पत्रकार ने अपनी व अपने परिवार की जानमाल के खतरे की आंशका जताई है।
इससे नाराज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों ने आज हल्दूचौड़ पहुंचकर चौकी प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें लिखित तहरीर सौंपी। जिस पर चौकी प्रभारी ने पत्रकारों को इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
बताते चलें कि लालकुआं कोतवाली के हल्दूचौड़ निवासी एक दैनिक अखबर के पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद बमेठा ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का कार्य चलने की खबर प्रकाशित की थी, इस खबर के प्रकाशित होने से बौखलाए खनन माफियाओं द्वारा बीती रात पत्रकार के घर पहुंकर उनकी पत्नी से पत्रकार के बारे पूछताछ की गई, जिससे पत्रकार के परिवार में दहशत का का माहौल है। जिसकी जानकारी मिलने पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकार एवं क्षेत्रिय पत्रकारों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर चौकी प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद द्वारा जांच कर कार्रवाई का अश्वासन दिया गया गया
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ सदस्य शोएब खान, जिला कोषाध्यक्ष डॉ0 ए0एन0 तिवारी, हल्द्वानी नगर इकाई के संयोजक योगेश शर्मा, पत्रकार शेर अफगान, लालकुआं नगर इकाई के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, अजय अनेजा, हल्दूचौड़ इकाई के अध्यक्ष रमेश जोशी, बरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, ऐजाज हुसैन, अवनीश चौधरी, मुकेश, दीवान सिंह, जफर अंसारी, सचिन गुप्ता, मुन्ना अंसारी, पंकज पांडे, सर्वेश गंगवार, मुकुल आर्य, योगेश दुम्का, विनोद गुप्ता सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।