हरियाणा: पिता समान ताऊ ने की अपनी मासूम भतीजी की हत्या, छोटी बच्ची चिल्ला भी न सकी

0

हरियाणा के हिसार में मिलगेट थाना एरिया स्थित 50 फुटा गली में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 15 महीने की एक बच्ची राधिका की उसके ताऊ सुधीर ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने इलाज के लिए बच्ची के पिता से रुपये मांगता था लेकिन उसने रुपये नहीं दिए। इसी रंजिश में उसने हत्या की। मामले में पुलिस ने आरोपी सुधीर के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंच पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को नागरिक अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने किया है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का ट्रेकिया यानि गले के हिस्से को जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया है। इस दौरान नागरिक अस्पताल एएसपी उपासना सिंह भी पहुंचीं और मृतका के पिता रणधीर से घटना के बारे में जानकारी ली।

मां पीटती रही दरवाजा, ताऊ ने निकाली रंजिश
राधिका की मां रेनू ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब वह रसोई में राधिका के लिए दूध गर्म कर रही थी। इस दौरान राधिका का ताऊ सुधीर घर में बने शौचालय की छत से होकर अंदर वाले कमरे में घुस गया और कमरे में घुसकर अंदर से कुंडी लगा ली। रेनू का आरोप है कि कमरे में सो रही उसकी 15 महीने की बच्ची राधिका का सुधीर ने गला घोंट दिया। अंदेशा होने पर वह दरवाजा पीटती रही लेकिन सुधीर ने दरवाजा नहीं खोला। करीब 10 मिनट बाद आरोपी सुधीर ने दरवाजा खोला तो राधिका बेसुध पड़ी थी और उसके गले पर निशान थे।

चार अस्पतालों में गई, चारों ने रेफर किया
रेनू ने बताया कि राधिका को शहर के चार निजी अस्पतालों में लेकर गई लेकिन सभी ने रेफर कर दिया तो आखिर में वह राधिका को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मिलगेट थाना पुलिस ने राधिका के पिता रणधीर के बयान पर उसके भाई सुधीर पर हत्या का केस दर्जकर लिया है। देर शाम पुलिस ने आरोपी सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुधीर को पुलिस गुरुवार को अदालत में पेश करेगी। 42 वर्षीय आरोपी सुधीर अविवाहित है और एक होटल में काम करता है।

राधिका ने कुछ दिन पहले ही सीखा था, मां-पापा बोलना
राधिका की माता रेनू ने बिलखते हुए बताया कि राधिका के जन्म से कान नहीं थे। इसे कई अस्पतालों में दिखाया गया था लेकिन इलाज नहीं मिल रहा था। रेनू ने कहा कि राधिका कुछ दिन पहले ही मां और पापा बोलने लगी थी। पीड़ित रणधीर ने बताया कि वह मसाज का काम करता है और उसके तीन बच्चों में राधिका सबसे छोटी थी।

सबसे बड़ा बेटा अनमोल, उससे छोटा मानव और फिर राधिका थी। रणधीर ने बताया कि वह हर रोज की तरह बुधवार को भी सुबह करीब नौ बजे काम पर चला गया। घर पर पत्नी रेनू, तीनों बच्चे और उसकी मां व उसका बड़ा भाई सुधीर थे। घटना के बारे में उसकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी, जिसके बाद वह घर पहुंचा था।

आरोपी सुधीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ में सुधीर ने बताया है कि वह दिमागी तौर पर बीमार है। इसी वजह से वह अपने भाई से इलाज के लिए रुपये मांग रहा था। उसका भाई उसे रुपये नहीं दे रहा था। उसी रंजिश के कारण मौका देखकर उसने ये हत्या की है।जयवीर, एएसआई, मिलगेट थाना, हिसार।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More