कोरोना काल के बावजूद राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों का रुझान बढ़ रहा, आईआरसीटीसी चलाएगा नव वर्ष पर घरेलू टूर

0

बीकानेर। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना काल के बावजूद राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों का रुझान अब धीरे-धीरे बढऩे लगा है, हालांकि इस दौरान लोग लंबी यात्राओं से जरुर किनारा कर रहे हैं लेकिन छोटी-छोटी यात्राएं करना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध टूर सर्किट पर क्रिसमस तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में कई टूर्स चलाए जा रहे हैं।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आईआरसीटीसी ने गुरुवार को 2 रात / 3 दिन से लेकर 10 रात /11 दिन की अवधि वाले 12 टूर पैकेज लॉन्च किए हैं। इस टूर पैकेज में राजस्थान के सभी प्रसिद्ध स्थल जैसे जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, पुष्कर, उदयपुर, माउंट आबू तथा बीकानेर शामिल है।

कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग तथा गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए बड़े समूह में यात्रा का आयोजन न करके फैमिली टूर की योजना आईआरसीटीसी द्वारा बनायी गई है । ये टूर्स कार द्वारा या अधिकतम टेंपो ट्रैवलर द्वारा संचालित किए जाएंगे। ज्यादातर टूर जयपुर से शुरू होकर जयपुर पर ही संपन्न होंगे फिर भी पर्यटक यदि चाहे तो उसके मन वांछित शहर से किसी भी स्थान का टूर संचालित किया जा सकेगा।

पर्यटक की पसंद अनुसार किसी भी स्थान से टूर हो सकता है शुरु

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार वेबसाइट पर उपलब्ध 12 टूर्स के अलावा यदि पर्यटक चाहे तो उसकी पसंद अनुसार उस टूर को किसी भी स्थान से शुरू किया जा सकता है तथा उसकी अवधि कम ज्यादा भी करके टूर को कस्टमाइज किया जा सकता है।

इन टूर्स में यात्री को उसकी सुविधा अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या बस स्टैंड से कार द्वारा पिकअप कर होटल पहुंचाया जाएगा और फिर प्रसिद्ध स्थलों और स्मारकों की सैर करवाई जाएगी। पैकेज के दौरान होटल में नाश्ता भी शामिल होगा। इन टूर्स की खास विशेषता यह होगी कि उसमें एलटीसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिसके अंतर्गत टूर के दौरान होने वाली यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति की जा सकेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More