देवरिया : जमीनी विवाद में चली लाठियां, कई जख्मी, 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत

0

भागलपुर (देवरिया) मईल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगहा में दो पक्षों में जमीन के कब्जे और ईद की बाउंड्री तोड़ने को लेकर आज प्रातः 7:00 बजे दो पड़ोसियों में लाठी डंडे से मारपीट होने लगी, मारपीट में दोनों पक्षों को लाठी डंडे से चोटेआई जिसमें एक पक्ष के एक 65 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर चोटें आगई जिसके वजह से उनकी मौत मौके पर ही हो गई उसी पक्ष के 2 लोग मौत से जुड़ने लगे उक्त मामले की जानकारी होने पर स्थानीय थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और द्वितीय पक्ष के सभी लोगों को धर दबोचा और कानूनी कार्रवाई के लिए थाने लाया l

प्राप्त जानकारी के अनुसार मईल थाना क्षेत्र के बगहा गांव में हरिशंकर गुप्ता व रामायण सिंह बारी का मकान पास में है, हरिशंकर गुप्ता का मकान खंडहर हो चुका है उस खंडार के तरफ दीवाल बनी थी जिसको रात्रि के समय रामायण सिंह के परिवार के लोगों द्वारा दीवार तोड़कर भूमि कब्जा करने की नियत बनाई गई थी नियत में गुप्ता परिवार द्वारा प्रातः यह देखा गया कि हमारी पुरानी दीवाल वहां नहीं है |

दीवाल को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी कहासुनी होते होते दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगा उसके बाद लाठियां चटकने लगी लाठियों से हरिशंकर गुप्ता पुत्र हीरा शंकर गुप्ता उम्र 65 वर्ष को गंभीर चोट आ गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, मौत देखकर बौखलाए परिवार के लोग भी जान पर खेलने लगे उन लोगों को भी गंभीर चोट आ गई, बताया गया की शंकर गुप्ता के दो पुत्र और तीन पुत्रियां है तथा उसी पक्ष के उमाशंकर गुप्ता पुत्र हीराशंकर, गुप्ता, संतोष गुप्ता पुत्र हरिशंकर गुप्ता, विपुल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता सीटू गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता, बिंदु पत्नी उमाशंकर गुप्ता आदि लोगों को भी काफी चोटें आई है |

दूसरे पक्ष के रामायन सिंह बारी पुत्र मैनेजर, कृष्ण कुमार पुत्र रामायण, बलराम पुत्र रामायण, रिंटू पुत्र रामायण आदि लोगों को हल्की चोटें आई इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए अपराधिक कृत्य करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया, मृतक के परिवार जनों ने मईल थाने के गेट पर प्रातः 8:00 बजे से 1:30 बजे तक अपराधियों के अपराध के मुताबिक दंड देने की मांग करते शव को थाने गेट पर ले कर मृतक के परिवार की महिलाएं तथा पुरुष तथा संबंधी थाने के गेट पर सहयोगी तथा गांव वालों के साथ रोड जाम लगाए रहे,भीड़ को देखकर थानाप्रभारी मईल ने पुलिस अधीक्षक देवरिया को मामले से अवगत कराया मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ श्री पत्नी मिश्र ने एडिशनल एसपी शिश्पाल सिंह को तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी बरहज को भीड़ को शांति करने के लिए और अपराधियों के खिलाफ मामले को संज्ञान मे लेकर दंडात्मक कार्यवाही के लिए निर्देश देते हुए मईल थाने पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया|

मौके पहुंचे उप जिलाधिकारी सलेमपुर ओमप्रकाश बर्नवाल अपने विवेक का परिचय देते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिए देवरिया भेज दिया तथा परिजनों को आश्वासन दिया कि अपराध के मुताबिक जितनी भी धाराएं हैं उनसे अपराधी वंचित नहीं रहेंगे कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी भीड़ को शांति बनाए रखने में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बरहज थाना अध्यक्ष जयंत सिंह मैं हमरा के साथ, लार थाना अध्यक्ष टी जे सिंह, शांति व्यवस्था में भीड़ को शांति करने में लगे रहे लगभग 2:40 बजे मृतक के परिजनों की मांग पर मामले को गंभीर देखते हुए डॉक्टर श्रीपत मिश्र भी मईल थाने पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए अपराधकृत करने वाले व्यक्तियों को कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष मईल शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिया l

शिवप्रताप कुशवाहा संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More