अनूप जलोटा की बिग बॉस के घर में फिर हुई एंट्री
वीडियो में अनूप जलोटा घर में पहुंचते हैं तो जसलीन उनका पूरे उत्साह के साथ गले लगाकर वेलकम करती हैं। इसी दौरान सलमान खान दोनों के अफेयर की बात का जिक्र करते हैं।
सलमान की बात का जवाब देते हुए अनूप जलोटा कहते हैं कि उनके अंदर जसलीन को लेकर कोई भी रोमांटिक फीलिंग नहीं है।
जसलीन केवल उनकी स्टूडेंट हैं। जवाब में जसलीन कहती हैं कि कही न कही इन्होंने (अनूप जलोटा) ने मुझे कंफ्यूज किया है। बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारु के रिलेशनशिप की खूब चर्चा हुई थी।
बिग बॉस 12 का वीकेंड का वार काफी मनोरंजक होने वाला है। डेढ़ महीने तक बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट रहने वाले अनूप जलोटा की एक बार फिर से घर में नजर आएंगे।
https://www.instagram.com/p/BqP7PBhlu5E/?utm_source=ig_web_copy_link