कलम के सच्चे सिपाही अरविंद वर्मा ने नश्वरदेह त्यागी
कटनी।।कटनी में पत्रकार जगत के मजबूत स्तंभ बेवाक कलम के सच्चे सिपाही वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय अरविंद वर्मा जी ने आज सुबह नश्वरदेह को त्याग दिया है।।श्री वर्मा के देहावसान से कटनी जिले में पत्रकार जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।।विगत चार दशको से कलम की ताकत को जिंदा रखने वाले श्री वर्मा ने समझौतेवादी पत्रकारिता से हमेशा नफरत की हर क्षेत्र की विसंगतियो को बेवाक निडरतापूर्वक लिखा।।कलम के पुजारियों को डराने धमकाने जैसे शब्दों पर उन्होंने कभी न अपने पैर पीछे किये न ही कलम की धार को पतला किया।
कालक्रम अखबार का प्रकाशन कर उन्होंने एक समय यह साबित कर दिया था कि पत्रकार फक्कड हो सकता है मगर अखबार और पत्रकारिता में एक रूपये की सियाही से करोडों के कारोबार को नेस्तनाबूद किया जा सकता है।।मुझे सदैव उनका आत्मीय प्रेम मिला है।।उनके देहावसान की खबर ने दिल को व्यथित कर दिया।