डीएम की अध्यक्षता में हुआ कम्पोजिट मॉडल स्कूल एलमपुर में स्वेटर वितरण कार्यक्रम,सीडीओ रहे मौजूद।

0

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा राज्य एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में उत्कृष्ट संस्थानों से परिपूर्ण योग्य शिक्षकों द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के माध्यम से 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के समस्त बच्चों को बिना किसी सामाजिक भेदभाव के निशुल्क शिक्षा व निशुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते-मोजे जैसी सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह की सराहनीय पहल पर पूरे अलीगढ़ जनपद के स्कूलों में बच्चों को निशुल्क स्वेटर प्रदान किये जा रहे है।

आज अलीगढ़ के लोधा ब्लॉक क्षेत्र के एलमपुर स्थित विद्यालय कम्पोजिट मॉडल स्कूल में निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसका शुभारंभ डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह, सीडीओ अनुनय झा व बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे ने दीप प्रज्वलित व शिक्षा की देवी माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। इसके साथ ही बीएसए पांडे ने अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को निशुल्क स्वेटर प्रदान किये जिसे पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम सिंह ने कहा कि स्कूल में काफी परिवर्तन एवं सुधार है।

शासन के निर्देशों के क्रम स्कूलों में सुधार को लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जनपद के सभी स्कूल चाहे ग्रामीण या शहरी उन सभी में बेसिक से सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। और हमारा अपना मानना है कि हम सभी स्कूलों में खेल का मैदान एवं खेल का जरूरी सामान सभी स्कूलों में उपलब्ध होना चाहिए। बेसिक शिक्षा परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं से अनुरोध है कि जो अपेक्षा शासन कि है इससे बड़ा उत्तरदायित्व आपके पास है समाज मे माहौल को ठीक करने की कोशिश करें।शासन के निर्देशों के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निशुल्क स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। कोरोना को देखते हुए सभी बच्चों को स्कूल में न बुलाकर उनके घर पर स्वेटर वितरण किए हैं। हमने अब तक 75-80% स्वेटर वितरण कर दिए हैं, जल्द ही पूरे जनपद में निशुल्क स्वेटर का वितरण किया जाएगा।

सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि अलीगढ़ जनपद के बेसिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता लाना ही मुख्य उद्देश्य है और अलीगढ़ में सुधार भी हुआ है।बेसिक के शिक्षक पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करे जिससे शिक्षा में सुधार हो।

बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा कि मॉडल प्राइमरी कम्पोजिटि स्कूल में लगभग 650 बच्चों में से 50 बच्चों को बुलाकर डीएम चंद्र भूषण सिंह एवं सीडीओ अनुनय झा द्वारा निशुल्क स्वेटर वितरण कराए गए हैं। इस स्कूल में कायाकल्प के अंतर्गत 14 बिंदुओं पर कार्य किया गया है उसको लेकर जिलाधिकारी महोदय ने स्कूल के कार्यों की सराहना की है। जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा परिवार इसी तरह लगातार कार्य करते हुए आगे बढ़े जिससे कि जनपद का नाम प्रदेश में ऊंचा हो सके।

अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय आलोक प्रताप श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षक सुशील कुमार शर्मा,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश कुमार सिंह, विद्यालय के व्यायाम शिक्षक एवं जिला संयुक्त मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सतीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह,प्रधाना अध्यापिका शिल्पी शर्मा,जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रवीण शर्मा , दुष्यंत सिंह, कंपोजिट इंग्लिश मीडियम विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था स्वेटर वितरण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका काजल बंसल द्वारा किया गया

रिपोर्ट रूबी तोमर अलीगढ़

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More