काला कानून के खिलाफ देश के किसान सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं, सरकार टस से मस नहीं हो रही

0

गाजीपुर। देश में आंदोलनरत किसानों की मांगों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी के आह्वान पर दिनांक 7दिसम्बर से शुरू हुए किसान यात्रा के नौवें दिन सदर विधानसभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद के नेतृत्व में देवकली ब्लाक अंतर्गत अतरसुआ ग्राम से सिहोरी गांव के मां भवानी मंदिर तक किसान यात्रा निकाली गई । किसान यात्रा के पश्चात मां भवानी मंदिर सिहोरी में ही किसान चौपाल भी आयोजित की गई ।

इस चौपाल में अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सांसद राधे मोहन सिंह ने कहा कि इस किसान विरोधी काला कानून के चलते देश का किसान अपने ही खेतों में मजदूर
होकर रह जाएगा ।उसे पूंजी पतियों के इशारे पर ही फसल उगानी और काटनी होगी और उस फसल का दाम भी पूंजीपति ही तय करेंगे । उनके खेतों और फसलों पर पूरी तरह से पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा । इस किसान विरोधी काला कानून के चलते देश का किसान पूंजीपतियों और औद्योगिक घरानों का गुलाम बन कर रह जाएगा ।

देश की मोदी सरकार ने पहले सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप कर और अब किसानों के खेतों को पूजी पतियों को सौंप कर देश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों और औद्योगिक घरानों के हाथों में गिरवी रखने की साजिश रची है , उन्होंने कहा कि जिस दिन इस देश की कंपनियों ,सरकारी उपक्रमों और खेतों पर पूजी पतियों ,बहुराष्ट्रीय कंपनियों का कब्जा हो जाएगा हम आर्थिक रूप से गुलाम हो जाएंगे और जिस दिन हम आर्थिक रूप से गुलाम हो जाएंगे दुनिया की कोई भी ताकत हमें राजनीतिक रूप से गुलाम होने से नहीं रोक सकती । उन्होंने कहा इसी तरह व्यापार करने के बहाने ईस्ट इंडिया कंपनी इस देश में आई थी ,परिणाम क्या हुआ था गुलामी की जंजीरों में जकड़ दिए गए थे हम और उस गुलामी से मुक्ति पाने में इस देश को कितनी बड़ी कीमत अदा करनी पडी थी ,शायद देश अभी भूला नहीं होगा ।

सरकार किसानों की बात सुनने के बजाय उन्हें कभी खालिस्तानी,कभी आतंकवादी और कभी नक्सली और मावोवादी बताकर इस आंदोलन को बदनाम करने और किसानों को अपमानित करने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बात सुनकर उनका सम्मान करें और तत्काल इस कानून को निरस्त करें । इस किसान यात्रा और चौपाल में प्रभु नाथ, रामबचन, भोला, मुख्य रूप आदि उपस्थित थे। इस किसान चौपाल का संचालन देवकली ब्लाक प्रभारी उदय यादव ने किया ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More