योगी के गढ़ यूपी मे भी चुनौती देने को तैयार केजरीवाल की “आप” पार्टी

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने यह घोषण एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यूपी के लाखों लोग रहते हैं। जब से आम आदमी पार्टी की तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनी है तब से ऐसे कई लोगों ने मुझसे कहा है और यूपी के कई संगठनों ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी को यूपी में चुनाव लड़ना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि इन यूपी के इन भाई-बहनों ने मुझसे कहा कि जो सुविधाएं आपने दिल्लीवालों को दी हैं वो हमें भी मिलनी चाहिए। मैंने उनसे पूछा कि हमारी ये छोटी सी पार्टी यूपी में कैसे चुनाव लड़ सकती है। तब इन लोगों ने कहा कि अब यूपी के लोग इन पुरानी पार्टियों से त्रस्त आ चुके हैं। अब यूपी के लोग ही आगे आएंगे। आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे।

कई पार्टियां आईं-गईं, सबने अपने घर भरे

यूपी में कई पार्टियों की सरकारें आईं लेकिन अपना घर भरने के अलावा किसी ने कुछ नहीं किया। आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है। केजरीवाल ने आगे कहा कि आज कानपुर में रहनेे वाले किसी व्यक्ति को अपने बच्चे के लिए अच्छा कॉलेज चाहिए तो उसे दिल्ली भेजना पड़ता है। गोरखपुर में रहने वाले किसी को अपने माता-पिता का इलाज कराना है तो उसे दिल्ली आना पड़ता है।

क्यों यूपी में न बने मोहल्ला क्लिनिक और अच्छे सरकारी अस्पताल

केजरीवाल ने आगे पूछा कि क्या भारत का सबसे बड़ा राज्य सबसे विकासशील या विकसित राज्य नहीं बन सकता? वह बोले दिल्ली के संगम विहार में मोहल्ला क्लिनिक बन सकता है तो क्या लखनऊ के गोमतीनगर में मोहल्ला क्लिनिक नहीं बन सकता? अगर दिल्ली के सरकारी अस्पताल देश के सबसे बेहतरीन अस्पताल बन सकते हैं तो यूपी के अस्पतालों की हालत इतनी खराब क्यों है?

यूपी वालों को भी मिलनी चाहिए 24 घंटे बिजली

केजरीवाल ने आगे पूछा कि अगर दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली मिल सकती है तो यूपी के लोग इतने लंबे घंटों के लिए पावर कट क्यों बर्दाश्त करें? अगर दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिल सकती है तो यूपी के लोगों को क्यों नहीं मिलनी चाहिए? यूपी के लोगों के इतने ज्यादा बिल क्यों आ रहे  हैं?

इसी तरह केजरीवाल ने यूपी के सरकारी स्कूलों की बदहाली, महिला सुरक्षा, भ्रष्ट राजनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों ने हर पार्टी पर भरोसा कर उन्हें जीत दिलाई लेकिन पार्टियों ने लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है। सरकारें आईं, सरकारें गईं मगर हर सरकार ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यूपी के लोगों को आखिर में क्या मिला।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More