कलम के धनी एक अलग पहचान बनाने वाले,वरिष्ठ पत्रकार अरविंद वर्मा के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

0

कटनी। जिले में एक अलग पहचान बनाने वाले कलम के धनी जो इस दुनिया में नहीं रहे हैं,वरिष्ठ पत्रकार एवं जन आंदोलनों से जुड़े रहे शहर के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद वर्मा के निधन पर शहर के पत्रकारों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक मैं आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा में अपने साथी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी ने स्वर्गीय वर्मा जी के साथ जुड़ी यादों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ पत्रकार आशीष सोनी ने उन्हें जन आंदोलनों से जुड़े पत्रकार बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी से वर्मा जी का गहरा नाता रहा।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार राजा दुबे, अश्वनी बडगैंया, शैलेश पाठक,गोपाल सिंघानिया, अमर ताम्रकार,मोहन नागवानी, मुरली पृथ्यानी ने वर्मा जी से जुड़े संस्मरण बताते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि व्यक्त की। शोक सभा के बाद पत्रकार वर्मा जी के नई बस्ती निवास पहुंचे

घर जाकर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की

परिजनों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार मुकेश तिवारी,आशीष रैकवार, गुड्डू तिवारी, अजय शर्मा, संजय गुप्ता, प्रेम सिंह, संजीव वर्मा,माधव दुबे,नीरज वर्मा,सुभाष गर्ग, बाल्मिक पांडे, सुजीत तिवारी, संजय अग्रवाल, संजय सांधेलिया, अरविंद गुप्ता,जितेंद्र खरोटे, अवधेश सिंह चौहान,विकास बर्मन, सुनील यादव,प्रकाश पटेल, पायल जेतवानी, रोहित सेन,राकेश, मनमोहन नायक हरिशंकर पाराशर तिवारी,नवनीत गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

राजगोपाल ,रघु ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी व्ही एवं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रघु ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अरविंद वर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा है कि वे जन आंदोलन से जुड़े रहे। रघु ठाकुर ने कहा कि हमने अपना पुराना समाजवादी साथी खो दिया। राजगोपाल ने कहा कि कई पदयात्रा में वर्मा जी हमारे साथ सहयोगी की तरह रहे।

मनमोहन नायक की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More