इंदौर में हेल्प इंडिया की होम गैलरी उद्घाटित, लीडरशिप ट्रेनिंग संपन्न

0

इंदौर। विश्व स्तरीय हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान की होम गैलरी का उद्घाटन समारोह व लीडरशिप ट्रेनिंग इन्दौर के गौरी नगर मे सम्पन्न हुई। ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित हेल्प इंडिया से जुड़े नये सदस्यों ने संस्था की आईडियोलाॅजी को गहराई से समझ कर भारत के समस्त राज्यों में हेल्प इंडिया के प्रकल्पों को पहुँचाने का संकल्प लिया।

समारोह की संयोजिका इंदौर की प्रख्यात समाजसेविका व महिला एवं बाल विकास विभाग से सेवानिवृत्त व हेल्प इंडिया की मध्यप्रदेश की प्रथम सिटी हेड श्रीमति अमरजीत कौर ने सम्बोधित करते हुए बताया कि कैसे भारत अपनी प्राचीन शिक्षा पद्धति के कारण विश्वभर में सिरमोर था और कैसे हम हेल्प इंडिया के माध्यम से पुन: विश्वगुरू सरीखे सिंहासन की ओर अग्रसर हो सकते है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर पटेल ने की व संस्था के उद्देश्य व गतिशील कार्यों की जानकारी लेकर खूब सराहना की।विशिष्ट अतिथि हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर भारत के प्रभारी व न्युरोसाइंस कोच श्यामसिंह शेखावत ने हेल्प इंडिया की विविध गतिविधियों-क्रियाकलापों व प्लान की विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डीएमआईटी विंग के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैयालाल खैरथल भी उपस्थित रहे। उन्होंने जीवन में हेल्प की महत्वता व भारतीय दर्शन वसुधैव कुटुम्बकम् को गहराई से समझाते हुए बताया कि हेल्प इंडिया कैसे कम्युनिटी हेल्प के माध्यम से इसे साकार कर रहा है, उसकी विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम मे संस्थान के एक्टिव सदस्य कमल बैंस, ललिता बैंस, पार्वती सुर्यवंशी, मोहित सुर्यवंशी, सलोनी सुर्यवंशी, कमला बाई, उर्मिला सुर्यवंशी, ममता फरेता, सुष्मा लोधी, शारदा सुनहरे, अशोक अहिरवाल, अरविन्द तोमर, ऊषा तोमर, अनिता बैंस, सोनिया सिंह, अशोक लिम्बोदी एवं अन्य भी कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More