लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1.5 करोड़ से ज्यादा कीमत का सोना

0
लखनऊ,। तस्करी कर सोना पे्रस एलीमेंट के आकार में ढालकर लाया जा रहा था। इसकी कीमत एक करोड़ 51 लाख रुपये बताई जा रही है।
यही नहीं टीम ने तीन लाख 58 हजार से अधिक कीमत की विदेशी सिगरेट भी जब्त की है। सीमा शुल्क विभाग की टीम ने
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से लखनऊ आने वाले विमान में तस्करी कर लाये जा रहे सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी। 
सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त वीपी शुक्ल के निर्देश पर उपायुक्त निहारिका लाखा, अधीक्षक अफी सिद्दीकी, एसके चौहान, श्याम मनोहर, निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा,
श्रवण कुमार कुशवाहा, अतुल कुमार, श्रीनारायण सिंह ने दुबई से आने वाली फ्लाइट अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आइएक्स- 0194 से उतरे एक यात्री शंभू चौहान के सामान की जांच की।
यात्री के पास से दो आयरन प्रेस मिले। वजन देख शक होने पर प्रेस के अंदर एलीमेंट के आकार में ढाली गई सोने की प्लेट मिलीं। जो कस्टम टीम से छिपाकर तस्करी कर लाई गई थीं।
इस सोने का वजन 4.666 किग्रा. है। टीम ने पूछताछ के बाद यात्री को शंभू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उपायुक्त लाखा के मुताबिक यह सोना तस्करी कर लाया जा रहा था।
इससे पूर्व टीम ने पिछले सप्ताह 26 लाख रुपये से अधिक का सोना बरामद किया था।
यह भी पढ़ें: अपराधियों की गिरफ्तारी न करने पर थानेदार सस्पेंड
सोने का वजन 792 ग्राम था। यात्री से बरामदगी के उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More