राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग के अध्‍यक्ष अयोध्‍या मामले में मध्‍यस्‍थता करेंगे कहा, मुस्लिम बड़ा दिल दिखाएं

0
साथ ही रिजवी ने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय को यह भरोसा दिलवाने का प्रयास करेंगे कि अयोध्या मामले के समाधान के बाद काशी, मथुरा या इस तरह का कोई दूसरा विवाद पैदा नहीं हो। उन्होंने ‘भाषा’ के साथ बातचीत में कहा,
‘‘आयोग ने 14 नवंबर की बैठक में मुझे अधिकृत किया कि अगर मैं चाहूं तो अदालत से बाहर अयोध्या मामले का समाधान निकालने के लिए मध्यस्थता का प्रयास कर सकता हूं। मैं यह कोशिश करने जा रहा हूं क्योंकि
अदालत से जो निर्णय आएगा वो किसी एक के पक्ष में होगा जिससे विवाद पैदा होगा। अगर इस मामले का हल अदालत से बाहर कर लिया जाता है तो इससे देश की गंगा-जमुनी तहजीब मजबूत होगी।’’
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी ने रविवार को कहा कि वह अयोध्या मामले का अदालत से बाहर समाधान निकालने के लिए मध्यस्थता का प्रयास करेंगे और
इसके तहत सभी पक्षकारों से बातचीत करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में मुस्लिम पक्ष को ‘बड़ा दिल’ दिखाना चाहिए क्योंकि राम मंदिर हिंदू समाज की आस्था से जुड़ा विषय है।
उन्होंने कहा, ‘‘ कोई नहीं चाहेगा कि अयोध्या में राम मंदिर संघर्ष के जरिए बने। हर कोई चाहता है कि एकजुटता और आपसी सौहार्द के साथ मंदिर का निर्माण हो। अगर आपसी सहमति से राम मंदिर बनता है कि
तो देश के लिए यह बहुत बड़ा कदम है।’’ रिजवी ने कहा, ‘‘मुस्लिम समाज की तरफ से यह संदेह जताया गया है कि अगर अयोध्या का मामला सुलझ गया तो फिर काशी और मथुरा जैसे मामले खड़े हो जाएंगे।…ऐसे में मैं
यह प्रयास करूंगा कि अयोध्या मामले का हल होने के साथ यह सुनिश्चित भी किया जाए कि आगे काशी, मथुरा या कोई दूसरा विवाद नहीं खड़ा होगा। इस तरह का आश्वासन मुसलमानों को मिलना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले कुछ दिनों में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (आलोक कुमार) से मिलूंगा। इसके बाद मुस्लिम पक्ष के प्रमुख लोगों से मिलूंगा।
समझौते के लिए जल्द बातचीत शुरू करने प्रयास करूंगा। सभी पक्षकारों से बात करूंगा।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आयोग की जिम्मेदारी है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। इसी को देखते हुए मैंने यह कोशिश करना जरूरी समझा।’’
अध्यादेश या कानून बनाने से जुड़े सरकार के किसी कदम के बारे में पूछे जाने पर रिजवी ने कहा, ‘‘इस बारे में आयोग कुछ नहीं कह सकता। सरकार देश के हित में जो उचित समझेगी वो वो कदम उठाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुस्लिम समुदाय को बड़ा दिल दिखाना चाहिए।
इस देश का हिंदू समाज राम मंदिर में आस्था रखता है। इस परिप्रेक्ष्य में देखें तो यह लगेगा कि वो जगह मंदिर बनाने के लिए दे देनी चाहिए। अगर मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखा दिया तो जो दूरी बन गई है वो काफी हद तक खत्म हो जाएगी।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने इस प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद मांगेंगे, तो रिजवी ने कहा,
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, मोदीजी पीएम, योगीजी सीएम फिर भी भगवान राम टेंट में
‘‘अगर बातचीत शुरू होने के बाद कुछ सकारात्मक निकलता है तो जहां भी जरूरत होगी, मैं वहां जाऊंगा।’’ हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या मामले पर जल्द सुनवाई से इनकार किया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More