माफिया सुधीर सिंह का गोरखपुर स्थित करोड़ों का मकान प्रशासन ने किया जब्त

गोरखपुर जिले के टॉप10 सूची में है शामिल ब्लॉक प्रमुख सुधीर सिंह

0

गोरखपुर। लूट,हत्या,रंगदारी,बलवा एवम अवैध जमीनों पर कब्जा जैसे संगीन अपराधों पर सख्त योगी सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिलों में टॉप10 अपराधियों की सूची बनाई गई जहां मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास‌ स्थित माफिया व पिपरौली ब्‍लाक प्रमुख सुधीर सिंह के मकान को अपर न्‍यायिक तहसीलदार सदर ने जब्‍त कर लिया। कार्रवाई की भनक पहले लग जाने से माफिया ने मकान में रखे कीमती सामान हटा लिया था। एक सप्‍ताह पहले सहजनवां तहसीलदार ने कालेसर में स्थिति ब्‍लाक प्रमुख के मकान को जब्‍त किया था। डीएम ने दिया था निर्देश जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने दो माह पहले जिले के टाप 10 बदमाशों में शामिल माफिया सुधीर सिंह की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था। लेकिन गाड़ियों का नंबर गलत होने की वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई थी। पुलिस ने माफिया की जगह शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले एक अन्य प्रापर्टी डीलर सुधीर सिंह के वाहन नंबर भेज दिए थे। यह मामला प्रकाश में आने के बाद सुधीर के खिलाफ होने वाली कार्रवाई रुक गई। नए सिरे से संपत्ति की जांच कराने के बाद बाद डीएम ने माफिया के मकान, पत्‍नी के बैंक एकाउंट व जमीन को जब्‍त करने का आदेश दिया था। आदेश के क्रम में शुक्रवार को दोपहर एक बजे अपर न्यायिक तहसीलदार सुनीता गुप्ता, कानूनगो घनश्याम शुक्ला और शाहपुर पुलिस के साथ एल्‍युमिनियम फैक्‍ट्री के पास स्थिति सुधीर सिंह के मकान पर पहुंची। सामान की सूची तैयार कराने के बाद मकान पर ताला लगा दिया। अधिकारियों ने कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More