यूपी में महागठबंधन हुआ तो भाजपा को हो सकता है 15-20 सीटों का नुकसान: राजनाथ सिंह

0
राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ, तो बीजेपी को 15 से 20 सीटों का नुकसान होगा। उन्होंने यह दावा ‘इकनॉमिक टाइम्स’ को छत्तीसगढ़ में चुनावी अभियान के दौरान दिए एक इंटरव्यू में किया।
गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ खड़े होने वाले महागठबंधन को अपनी पार्टी के लिए छिट-पुट नुकसान की वजह बताया है।
यह पूछने पर कि क्या बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन पीएम मोदी को सत्ता में दोबारा लौटने में दिक्कत पैदा करेगा? उन्होंने जवाब दिया, “नहीं। पीएम ने देशवासियों के दिलो-दिमाग में खास जगह बनाई है।
लोगों को लगता है कि केवल बीजेपी और पीएम मोदी ही देश को सही से चला सकते हैं। हम 2019 में बहुमत की सरकार बनाएंगे। देश में कोई भी खिचड़ी सरकार नहीं चाहता है, जिस पर विपक्ष बार-बार बल दे रहा है।”
यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के एक साथ आने के बाद बीजेपी सभी उपचुनाव हारी है…क्या कहेंगे? राजनाथ बोले, “हमारी जीत के कुल आंकड़ों में भले ही कमी आई हो,
मगर तीन-चार पार्टियों के एक-दूजे के हाथ थाम लेने से बीजेपी को कोई बड़ा नुकसान नहीं होने वाला। उपचुनाव अलग चीज हैं। लोकसभा चुनाव में यूपी देखेगा कि कौन सी पार्टी केंद्र को स्थाई सरकार देगी और
किसके पक्ष में कितना मत प्रतिशत जाएगा। सपा-बसपा का कोर वोट भले ही उन्हें वोट दे, मगर बाकी (अस्थाई) का वोट बीजेपी के पास ही आएगा।”
यूपी में महागठबंधन होने पर आप कितनी सीटें जीतने की उम्मीद करते हैं? गृह मंत्री ने कहा- 73 (71 बीजेपी ने जीती, जबकि दो उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल ने हासिल की थीं) सीटों में कुल 10, 15 या 20 सीटों की गिरावट आएगी।
पर 15-20 सीटें हमारे लिए कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती व कांग्रेस के संबंधों का जिक्र करने पर उन्होंने बताया, “मायावती को लेकर कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: हो सकता है सेना प्रमुख ने करवाया हो अमृतसर ब्‍लास्‍ट: AAP विधायक
लेकिन अगर वे एक साथ आते हैं, तो उससे बीजेपी को कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ने वाला।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More