VHP नेता विनोद बंसल के दावे पर एंकर ने वीडियो चलाकर दिया सबूत,माफी मांगने को कहा
यह मामला न्यूज हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 24 के कार्यक्रम ‘सबसे बड़ा सवाल’ का है। डिबेट में महिला एंकर साक्षी के साथ विहिप नेता समेत कुछ और मेहमान भी थे। ‘पीएम मोदी ने कांग्रेस की गौ भक्ति पर क्यों उठाए सवाल’ विषय पर चर्चा हो रही थी।
उसी बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का जिक्र आया। एंकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने खुले आम कहा था कि वह बीफ खाते हैं।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विनोद बंसल एक टीवी डिबेट में अपने दावे पर अड़े थे। वह बार-बार अपनी बात को सही ठहरा रहे थे। मगर हकीकत कुछ और ही थी। टीवी न्यूज एंकर ने इसी को लेकर वीडियो चलवाकर सच्चाई का सबूत दिया,
जिस पर उनकी बोलती बंद नजर आई। एंकर इसके बाद उनसे माफी मांगने के लिए बोलीं, जिस पर वह नजरें चुराते नजर आए।
बंसल ने एंकर की इसी बात को गलत बताया। दावा किया कि रिजिजू ने आज तक ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया। बकौल बंसल, यह वॉट्सऐप की खबर होगी। मैं इस प्रकार की खबरों को खबर नहीं मानता। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है।”
#सबसेबड़ासवाल में @vinod_bansal ने कहा किरण रिजिजू ने कभी नहीं कहा था की वो बीफ खाते है, @news24tvchannel ने दिखाया किरण रिजिजू का बीफ वाला बयान.@sakshijoshii pic.twitter.com/OuqorKx6kD
— News24 (@news24tvchannel) November 18, 2018