Ceo टिम कुक ने Google को बताया बेस्ट सर्च इंजन

0
निजी चैनल HBO पर एक्सियोज से साक्षात्कार में कुक ने Apple की Google के साथ हुए अरबों डॉलर के सौदे का बचाव किया,

 

जिसके अंतर्गत गूगल सर्च इंजन एप्पल की डिवाइसेज पर डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर रहेगा।
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Apple के सीईओ CEO टिम कुक ने Google को बेस्ट सर्च इंजन बताया है। उन्होंने कहा कि यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए सफारी वेब ब्राउजर पर उनका नियंत्रण है।
कुक ने बताया, “मुझे लगता है कि उनका (Google) सर्च इंजन सर्वश्रेष्ठ है। लेकिन दूसरी बात, हमने कंट्रॉल्स के साथ जो किया है वो देखिए। हमारे पास निजी वेब ब्राउजिंग है, हमारे पास ट्रैकिंग रोकने के लिए शानदार तकनीक है।”
उन्होंने कहा, “हमने अपने उपयोगकर्ताओं को उनके दिनभर के काम के दौरान उनकी सहायता करने की कोशिश की है। यह पूरी तरह ठीक नहीं है लेकिन यह बहुत सहायता करेगा।”
मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो गूगल, आइफोन के iOS पर सफारी ब्राउजर के डिफॉल्ट सर्च इंजन बने रहने के लिए एप्पल को करीब 9 अरब डॉलर की कीमत चुकाएगा।
वहीं, अगले साल यानी 2019 में यह रकम बढ़कर 12 अरब डॉलर तक पहुंच सकती हैं।
यह भी पढ़ें: जब चलती ट्रेन के बाहर, लटक इंजन तक पहुंच जाते थे आशुतोष राणा
गूगल और एप्पल के इस साझेदारी से एप्पल के सभी डिवाइस में इस्तेमाल हो रहे iOS के डिफॉल्ट ब्राउजर के रुप में काम करेगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More